Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव बोले- देश में अघोषित इमरजेंसी की स्थिति, जेपी होते तो उन्हें यह अच्छा नहीं लगता

    By Jagran NewsEdited By: Akshay Pandey
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 07:14 PM (IST)

    बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि देश में सामाजिक- धार्मिक तनाव उत्पन्न किया जा रहा। देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है। इस दौर में अगर जेपी होते तो उन्हें यह अच्छा नहीं लगता।

    Hero Image
    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव। जागरण आर्काइव।

    राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है। इस दौर में अगर जेपी होते तो उन्हें यह अच्छा नहीं लगता। सामाजिक- धार्मिक तनाव उत्पन्न किया जा रहा। इस पर चिंता करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री आवास स्थित कक्ष मे सिताबदियारा में नवनिर्मित सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होने यह बात कही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा

    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 75 साल के अंदर पहली बार रुपया इतना कमजोर हुआ है। वहीं बिहार की सरकार लाखों युवाओं काे नौकरी देने में केंद्रित है। यह देश के अन्य राज्यों के लिए माडल होगा। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा। इस शासन में अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं। उन्होंंने कहा कि जेपी को तो वैसे हमने नहीं देखा है पर अपने पिता लालू प्रसाद से उनके बारे में काफी सुना है। लालू प्रसाद और नीतीश कुमार तो लालू आंदोलन की ही उपज हैं। 

    सिताब दियारा योजनाओं पर दिखाई फिल्म

    कार्यक्रम के आरंभ में पथ निर्माण व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सिताब दियारा में शुरू की गई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। योजनाओं पर आधारित एक फिल्म भी दिखायी गई। इस अवसर पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ, स्वास्थ्य विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार, बिहार राज्य चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुदुकलकट्टी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी  गोपाल सिंह उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद राजीव प्रताप रूडी सहित अन्य जन प्रतिनिधगण, आयुक्त सारण प्रमंडल पूनम, पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र पी कन्नन, जिलाधिकारी सारण, राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक, सारण संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।