Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RJD ने तेजस्वी को बताया 'लीडर ऑफ कमिटमेंट', JDU ने भी जमकर बोला हमला और दे डाली हिदायत

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 12:19 PM (IST)

    बिहार की राजनीति में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। राजद ने उन्हें लीडर ऑफ कमिटमेंट बताया है वहीं जदयू ने उन्हें छात्रों-युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करने की हिदायत दी है। आइए आपको पहले बताते हैं कि जदयू ने क्या कहा है और उसके बाद राजद की ओर से क्या कुछ कहा गया है।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव को लेकर RJD-JDU में जुबानी जंग

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को छात्रों-युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करने की हिदायत और सलाह दी है।

    उन्होंने रविवार को कहा कि तेजस्वी बीपीएसएसी प्रतियोगियों को उकसा कर अपनी राजनीति कर रहे हैं। यह उचित नहीं है। बिहार लोकसेवा आयोग ने रद हुई परीक्षा की दूसरी तिथि घोषित कर दी है।

    अगले साल चार जनवरी को परीक्षा होगी। आंदोलन के लिए प्रेरित करने के बदल तेजस्वी छात्रों को मन से पढ़ने और परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दें तो उनका भला होगा। नीरज ने कहा कि आयोग की परीक्षा के लिए राज्य भर में 912 केंद्र बनाए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ पटना के बापू सभागार स्थित परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत मिली, जिसे रद कर दिया गया। गड़बड़ी की जांच चल रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

    उन्होंने कहा कि परीक्षा के सही ढंग से संचालित होने का यह प्रमाण है कि एक को छोड़ किसी परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली।

    नौकरी के वादे पर आगे बढ़ रही सरकार

    • नीरज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौकरी और रोजगार का जो वादा किया है, सरकार उसे पूरा करने की दिशा में बहुत आगे बढ़ चुकी है।
    • तेजस्वी के व्यवधान डालने से इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। जदयू प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव छात्रों को गुमराह कर रहे हैं।
    • जिनके माता-पिता के शासनकाल में बीपीएससी की परीक्षाएं सवालों के घेरे में रही और बीपीएससी के चेयरमैन और सदस्य जेल तक गए वह आज किस मुंह से बीपीएससी परीक्षार्थियों की भलाई की बात कर रहे हैं।

    तेजस्वी 'लिडर आफ कमिटमेंट' बन चुके हैं : गगन

    राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का चौथा चरण रविवार को समाप्त हो गया।

    इन चार चरणों में अबतक 19 जिला के 109 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर चुके हैं।

    गगन ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा मिले फीडबैक के आधार पर तेजस्वी द्वारा बिहार को विकसित राज्य बनाने को लेकर कई कार्यक्रमों की घोषणा की गई है, जिसका व्यापक स्तर पर स्वागत किया गया है। तेजस्वी यादव की पहचान 'लीडर ऑफ कमिटमेंट' के रूप में बन चुकी है।

    तेजस्वी ने 17 महीने में करके दिखाया

    लोगों को भरोसा है कि वे जो संकल्प लेते हैं, अवसर मिलने पर उन संकल्पों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी दिखती है।

    2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने जो वादे किए थे, 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहने का मौका मिला तो उन वादों को पूरा करके दिखा दिया।

    अब 2025 में राजद की सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहह सभी महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह खाते में भेज दिए जाएंगे।

    वृद्धावस्था पेंशन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा। 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी।

    सीमांचल और कोशी क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सीमांचल डेवलपमेंट अथारिटी एवं कोशी डेवलपमेंट अथारिटी का गठन किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आने-जाने और ठहरने की खर्चा सरकार वहन करेगी।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Election 2025: बिहार में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी NDA? सम्राट चौधरी ने किया कर दिया एलान; CM नीतीश पर भी बोले

    Jitan Ram Manjhi: 'इन्हें खुद ही पता नहीं होता...', प्रदर्शनकारियों पर मांझी ने दिया रिएक्शन; कहा- कैसी विडंबना है

    comedy show banner
    comedy show banner