Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: चुनाव प्रचार में व्यस्त तेजस्वी अचानक पहुंच गए गौशाला, गायों का लिया हालचाल; फिर दे दिया बड़ा संदेश

    Bihar Political News बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यक्त हैं। वह अचानक अपने आवास से शाला पहुंच गए। यहां उन्होंने घूम-घूमकर गायों का हालचाल लिया। बताया जाता है कि तेजस्वी यादव अक्सर राजनीतिक कार्यो में व्यस्त रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौका मिलते ही अपने आवास में स्थित गौशाला पहुंचते हैं और गायों का हालचाल जानने का प्रयास करते हैं।

    By Sunil Raj Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 12 Mar 2024 12:57 PM (IST)
    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने किए गौमाता के दर्शन, बोले मां, पिता के कारण बचपन से है लगाव

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मंगलवार की सुबह अचानक अपने आवास स्थित गौशाला पहुंच गए। यहां उन्होंने घूम-घूमकर गायों का हालचाल लिया। हमेशा राजनीतिक कार्यो में व्यस्त रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौका मिलते ही अपने आवास में स्थित गौशाला पहुंचते हैं और गायों का हालचाल जानने का प्रयास करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की सुबह जब उन्हें थोड़ी निश्चिंतता मिली तो वे अपने आवास की गौशाला में पहुंच गए। यहां उन्होंने गायों के दर्शन किए गए और कहा कि गौमाता की शुभता और दिव्यता के दर्शन, सेवा एवं देखभाल करने का मौका वे कभी चूकते नहीं। हमारे सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन का अहम केंद्र रही गौमाता के प्रति माता-पिता के कारण बचपन से ही गहरा स्नेह, श्रद्धा और लगाव रहा है।

    धर्म की राजनीति के बाहर देश की बहुसंख्यक आबादी- तेजस्वी यादव

    बता दें कि तेजस्वी ने सोमवार को भी देश में सीएए लागू होने के बाद एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि धर्म की राजनीति के बाहर देश की बहुसंख्यक आबादी है जो नौकरी, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था, विकास और रोजगार माँगती है।

    अगर देश की बहुसंख्यक आबादी महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त है। विगत 10 वर्षों में BJP शासन में खाद्य पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। गैस सिलेंडर 400 की बजाय 1000 से अधिक का हो गया। रसोई का सारा बजट गड़बड़ा गया। मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। 

    यह भी पढ़ें-

    Chirag Paswan: चिराग की जनसभा का दिखने लगा असर, फेमस डॉक्टर ने मांगी LJPR की टिकट; अमित शाह से भी कर दी भावुक अपील

    बिहार में पिछली बार जमकर हुआ 'नोटा' का प्रयोग, इस सीट पर मुश्किल से बची थी JDU की इज्जत; चौंका देगी ये रिपोर्ट