Anant Singh: अनंत की पत्नी पर तेजस्वी का पुराना बयान चर्चा में, ललन सिंह ने पूछ डाला- तो क्यों दिया था टिकट?
तेजस्वी यादव के अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी पर दिए पुराने बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। तेजस्वी यादव के उस बयान पर ललन सिंह ने सवाल उठाए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि नीलम जी आप महिला हैं हम आपके निर्णय का स्वागत करते हैं। अब उधर बात बने या ना बने बाद में हमको जरूर याद करना।
डिजिटल डेस्क, पटना। मोकामा में हुई फायरिंग (Firing In Mokama) की घटना के बाद अनंत सिंह (Anant Singh News) एक बार फिर चर्चा में हैं। फायरिंग की घटना के बाद जहां पुलिस ने सोनू-मोनू गैंग (Sonu Monu Gang) के सोनू को अरेस्ट कर लिया था।
वहीं, अब अनंत सिंह ने भी बाढ़ कोर्ट में शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। उनके सरेंडर करते ही बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है।
दरअसल, गोलीबारी की घटना में दो लोगों की गिरफ्तारी पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है। वो सभी सरकार द्वारा बचाए गए हैं। सरकार सुर्खियां बटोरने की कोशिश करती है, इसलिए यह मामला उठ रहा है।
#WATCH | Patna, Bihar: On Mokama firing incident involving former MLA Anant Singh and Sonu-Monu gang, RJD leader Tejashwi Yadav says, "The Chief Minister has become unwary. Now 'apradh' (crime) has become 'aadat' (habit) and 'bhrashtachar' (corruption) has become 'shishtachar'… pic.twitter.com/4sYVn0FVdQ
— ANI (@ANI) January 24, 2025
तेजस्वी यादव बोले- पुलिस के पास कोई शक्ति नहीं
उन्होंने कहा कि यह मामला कुछ दिनों में गायब हो जाएगा और किसी को परवाह नहीं है। सरकार में बैठे लोग उनकी (आरोपितों) रक्षा करेंगे और पुलिस के पास कोई शक्ति नहीं बची है।
तेजस्वी की प्रतिक्रिया के बाद केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन ने राजद पर सवाल खड़े किए हैं। ललन सिंह ने तंज सकते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को सिर्फ बोलने की आदत है।
सवाल करते हुए ललन ने पूछा, अनंत सिंह को टिकट कौन दिया था... तेजस्वी जी दिए थे कि हम दिए थे, तेजस्वी जी काहे दिए थे उनको टिकट, उनकी पत्नी को टिकट काहे दिए थे। ये सब बेकार हैं, इनका काम सिर्फ बोलते रहने का है।
'हां, उनके पिता जी पूरे बिहार का...'
तेजस्वी के बयान की महागठबंधन की सरकार बनेगी तो कानून-व्यवस्था सुधर जाएगी पर ललन सिंह बोले, हां बहुत बढ़िया सुधारे थे। कटाक्ष के लहजे में ललन ने बोला, हां कानून व्यवस्था को उनके पिता जी पूरे बिहार का दुरुस्त कर दिए थे। ऐसा दुरुस्त किए थे बिहार में कि अपहरण का उद्योग चलता था।
तेजस्वी यादव का पुराना बयान फिर चर्चा में
पिछले साल जनवरी के महीने में जब बिहार में नीतीश कुमार ने पलटी मारी तो अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने भी एनडीए का साथ देने का फैसला किया। फ्लोर टेस्ट में वह नीतीश के पक्ष में सदन में बैठीं। उस दौरान तेजस्वी के चेहरे पर दर्द साफ छलक रहा था।
तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीलम जी आप महिला हैं, हम आपके निर्णय का स्वागत करते हैं। अब उधर बात बने या ना बने बाद में, हमको जरूर याद करना।
ये भी पढ़ें- Anant Singh के खिलाफ एक्शन की तैयारी! बाढ़ में भारी संख्या पुलिसबल तैनात, दूसरे पक्ष का आरोपी सोनू गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- Anant Singh: अनंत सिंह पर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज, डिप्टी CM से लेकर केंद्रीय मंत्री तक किसने क्या कहा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।