BPSC 70th Exam: गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले तेजस्वी यादव, किया ये बड़ा वादा
13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को रद करने की मांग को लेकर छात्र पिछले कई दिनों से गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार देर रात तेजस्वी यादव प्रदर्शन कर छात्रों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि आप लोग एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा।

एनआई, पटना। बिहार में 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 70th Prelims Exam) के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे और प्रश्न पत्र लेकर भागने की घटना के बाद परीक्षार्थियों प्रदर्शन कर रहे हैं। पेपर लीक की शिकायत करते हुए परीक्षार्थियों द्वारा दोबारा परीक्षा कराने की मांग की जा रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी परीक्षार्थियों के समर्थन में उतर आए हैं।
धरना स्थल पर की मुलाकात
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इनकी मांग का हम समर्थन करते हैं और सरकार, BPSC चेयरमैन से यह अनुरोध करते हैं कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए। धांधली की बात आई है, इसकी जांच करनी चाहिए... कई जगहों पर छात्रों को पेपर देरी से मिला, कई जगह प्रश्नपत्र सील्ड नहीं था।… https://t.co/kiaqMgp3O3 pic.twitter.com/RjgfrUYnU5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2024
शनिवार देर रात तेजस्वी यादव BPSC अभ्यर्थियों के धरना स्थल गर्दनीबाग पहुंचे। यहां उन्होंने 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोबारा परीक्षा कराने की मांग का समर्थन किया। उन्होंने छात्रों के हाथों में मौजूद पोस्टर भी थामे।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 'हम अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हैं और सरकार, BPSC चेयरमैन से यह अनुरोध करते हैं कि इस परीक्षा को रद किया जाए। धांधली की बात आई है, इसकी जांच करनी चाहिए।
कई जगहों पर छात्रों को पेपर देरी से मिला, कई जगह प्रश्नपत्र सील्ड नहीं था। हम इसे रद करने की मांग करते हैं और जो लोग इनमें शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पेपर लीक के बाद लोगों में गुस्सा तो होगा ही, अगर किसी के साथ अन्याय होगा तो तेजस्वी उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा।'
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट करके लिखा कि 'कल प्रस्तावित कार्यक्रम भागलपुर जाने की बजाय देर रात कटिहार से सीधा BPSC अभ्यर्थियों के धरना स्थल गर्दनीबाग, पटना पहुंच उनसे मुलाकात कर उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना। अभी भागलपुर पहुंच रहा हूं।
हम लोग पूरी तरह से परीक्षार्थियों के समर्थन में है। हमने आंदोलनरत छात्रों को कहा कि आप लोग एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा।
हम सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि यह परीक्षा रद हो। लोगों को न्याय मिले ईमानदार छात्र हैं जो पढ़ लिखकर आए हैं काबिल हैं उनके साथ इंसाफ होना चाहिए, छात्र यहां सरकार की लाठी-थप्पड़ खाने नहीं आए है। हम यहां राजनीति करने नहीं बल्कि छात्रों के वर्तमान और भविष्य को लेकर चिंतित हैं।' इस दौरान तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों के प्रधर्शन के साथ ही इस पूरे मामले में पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। प्रश्न पत्र लेकर भागने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही आरोपित के पास से पुलिस ने परीक्षा हॉल से गायब प्रश्न पत्र का बंडल व एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त कर लिया है। आरोपित की पहचान सुपौल जिला के जगतपुर निवासी संजय कुमार झा के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई। मनीष वर्तमान में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड संख्या-04 में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।