Bihar Politics: जन सुराज का उम्मीदवार बनने के लिए क्या करना होगा? PK की पार्टी ने रुपये जमा करने की रख दी शर्त
जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने जमुई में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर हमला बोला और नीतीश कुमार को राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीतिक जमीन उर्वरक है और पार्टी में भगदड़ को लेकर कहा कि लोगों ने कोर कमेटी से इस्तीफा दिया है।

संवाद सहयोगी, जमुई। जनसुराज का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जमुई पहुंचे मनोज भारती ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति और कार्यक्रमों के बारे में विचार- विमर्श किया।
बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने न केवल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। यहां तक कि उन्होंने नीतीश कुमार को राजनीति से संन्यास लेने तक की सलाह दे डाली।
पार्टी में मची भगदड़ पर आई सफाई
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की राजनीतिक जमीन उर्वरक है और थोड़ा बीज डाल देने के बाद फसल अच्छी आएगी। पार्टी में मची भगदड़ को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े लोगों ने पार्टी नहीं छोड़ी है बल्कि उन लोगों ने कोर कमेटी से इस्तीफा दिया है।
उन्होंने कहा कि उन सभी लोगों से उनकी बात हुई है और वे सभी जनसुराज के साथ हैं और आगे के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अगर उनका जनसुराज से मोहभंग हो रहा है तो ये बिहार के लिए दुर्भाग्य है।
उन्होंने कहा कि बिहार बदलने का जो सपना उन सबों के दिलो-दिमाग में है वो इस बार अंतिम प्रयास है और अगर इस बार भी हम सब चूक गए तो अगली कई पीढ़ी तक बिहार अंधकार में डूबा रहेगा।
उपचुनाव परिणाम को लेकर भी दिया जवाब
बिहार में चार विधासभा सीट पर हुए उपचुनाव परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि उस वक्त पार्टी बाल्यावस्था में थी और इस उप चुनाव से पार्टी को बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस उप चुनाव से मिली सीख से ही पार्टी ने आगे के कार्यक्रमों को निर्धारित किया है।
उन्होंने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में पार्टी दौड़-दौड़कर ओलंपिक जिताएगी। जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने लालू और नीतीश पर वार करते हुए कहा कि बिहार के लोग उनसे उब चुके हैं, उन्हें परख लिया है और अब बिहार के लोग नए विकल्प की तलाश में हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव वो किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं बल्कि जनता को जगाने के लिए अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका काम है जनता को सही बात बताना। उसके बाद जनता को तय करना है कि वो नए विकल्प के साथ जाना चाहती है या नहीं।
दुर्गति होने वाली है- प्रदेश अध्यक्ष
- नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के सावल पर उन्होंने कहा कि उनके बारे में क्या कहूं, नीतीश कुमार एक उम्र पार कर चुके हैं, जरुरत है अब उनको राजनीति से संन्यास लेने की। अच्छा है वो समय रहते समझ जाएं नहीं तो अगले चुनाव में उनकी जो दुर्गति होने वाली है, जिसे वे सहन न कर पाएं।
- नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने के निर्णय को उन्होंने एनडीए की बेवकूफी करार दिया। उन्होंने संसद में आंबेडकर पर अमित शाह के दिए गए बयान को अति अशोभनीय बताया।
- प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी को आंबेडकर के लिए जरा भी सम्मान नहीं है। जनसुराज उसकी कड़ी निंदा करती है। विधानसभा चुनाव मे जो उम्मीदवार बनना चाहते हैं, वो पार्टी की वेब साइट पर जाकर एक फार्म को भरकर रजिस्ट्रेशन के लिए 21000 रुपये जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।