Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तेजस्वी के अंदर कंपकंपी छूट रही...', लालू के लाल पर भड़का ये दिग्गज नेता; 17 बनाम 17 पर छिड़ी सियासी जंग

    जनता दल यूनाइटेड के दिग्गज नेता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। राजीव रंजन ने कहा है कि राजद के युवराज की अंदर ही अंदर कंपकंपी छूट रही है। वह नीतीश सरकार के कामों का झूठा श्रेय लेकर जनता को बहलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी झूठ की राजनीति के एक्सपर्ट बन चुके हैं।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 22 Feb 2024 08:09 PM (IST)
    Hero Image
    'तेजस्वी के अंदर कंपकंपी छूट रही...', लालू के लाल पर भड़का ये दिग्गज नेता

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की लड़ाई 17 महीने बनाम 17 साल नहीं बल्कि वंशवाद बनाम लोकतंत्र की है। राजद के युवराज की अंदर ही अंदर कंपकंपी छूट रही है। वह नीतीश सरकार के कामों का झूठा श्रेय लेकर जनता को बहलाने का प्रयास कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव रंजन ने तेजस्वी के दावों को हवाबाजी बताते हुए कहा कि वास्तव में वह अपने राजनीतिक गुरु राहुल गांधी की रंगत में ढल गए हैं। झूठ की राजनीति के एक्सपर्ट बन चुके हैं। उन्हें न तो बहालियों की प्रक्रिया के बारे में कुछ मालूम है और न ही विकास कार्यों की जानकारी है। उन्हें यह भी पता नहीं कि शिक्षकों की बहाली तब हुई जब उनके शिक्षा मंत्री ने आफिस जाना छोड़ दिया था।

    राजद की जनविश्वास यात्रा चुनावी स्टंट: जदयू

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि राजद की जनविश्वास यात्रा पूरी तरह से चुनावी स्टंट है। जनविश्वास यात्रा पर निकले नेता के प्रति प्रदेशभर में जनाक्रोश है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनाक्रोश यात्रा वास्तव में झूठ फैलाओ यात्रा है, क्याोंकि लालू परिवार की राजनीति दुष्प्रचार और झूठ के सहारे चलती रही है।

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के समय ही लालू परिवार को चुनाव के समय ही जनता की याद आती है। बिहार के विकास के लिए राजद के पास कोई रोडमैप नहीं है। उनकी राजनीति का एकमात्र उद्देश्य सत्ता अर्जित कर अपने लिए संपत्ति बनाना है। यह यात्रा लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं में भ्रम फैलाने की एक नाकाम कोशिश है। आगामी चुनावों में इसका कोई राजनीतिक असर नहीं पड़ने वाला है।

    ये भी पढ़ें- 'शराब के साथ हाजमोला क्यों जब्त की', हाई कोर्ट ने नीतीश सरकार से मांगा जवाब

    ये भी पढ़ें- Expressway News: पटना से पूर्णिया और बक्सर से भागलपुर तक बनेगा शानदार एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर-सिलीगुड़ी भी होगा कनेक्ट