Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'निशांत को उनके बारे में भी विचार करना चाहिए जो...', CM नीतीश के बेटे को तेजस्वी ने क्या दी सलाह? तेज हुई सियासत

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 06:35 PM (IST)

    Bihar Politics बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आने का न्योता दिया है। तेजस्वी ने कहा कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि निशांत के राजनीति में आने से जदयू को भी फायदा होगा। तेजस्वी के नए बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव के नए बयान से हलचल तेज। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार राजनीति में आना चाहिए। अगर वे राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। वे हमारे भाई हैं।

    तेजस्वी शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा-हम चाहते हैं कि निशांत जल्द अपना परिवार भी बसा लें।

    तेजस्वी ने कहा कि निशांत राजनीति में आते हैं तो इससे जदयू का भी भला होगा। क्योंकि शरद यादव ने जिस जदयू का गठन किया था, अब वह पूरी तरह भाजपा के पाले में है।

    निशांत को उनके बारे में भी विचार करना चाहिए जो कल तक उनके पिता के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे थे।

    इस क्रम में उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम लिया।

    प्रश्न था कि क्या तेजस्वी और उनका गठबंधन बिहार विधानसभा के समय पूर्व चुनाव के लिए तैयार है? उत्तर दिया कि हम हर समय तैयार हैं। वैसे भी चुनाव आयोग पूरी तरह केंद्र सरकार के अधीन है।

    आयोग केंद्र सरकार के लिए वस्तृत: चीयर लीडर का काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित भागलपुर यात्रा के बारे में तेजस्वी ने कहा कि अब सब लोग बिहार आएंगे।

    उन्हें बताना चाहिए कि बिहार क्यों आ रहे हैं। क्या यहां कोई कारखाना खोलने आ रहे हैं। गरीबी और बेरोजगारी दूर करने आ रहे हैं?

    हर कोई स्वतंत्र है- उपेंद्र कुशवाहा

    एनडीए के घटक राष्ट्रीय लाेकमोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने निशांत के राजनीति में आने के प्रश्न पर कहा कि लोकतंत्र में सबको राजनीति में आने का अधिकार है। राजनीति से जुड़ने के लिए हर कोई स्वतंत्र है। निशांत को भी राजनीति में आना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी अपने पिता और बड़े भाई के साथ पहले न्याय करें: नीरज

    जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपने बुजुर्ग पिता और बड़े भाई के साथ न्याय करें।

    वह अपने पिता एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को नजरबंद किए हुए हैं। बड़े भाई की हकमारी कर रहे हैं। उन्हें निशांत कुमार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। निशांत संस्कारी हैं।

    वे अपने पिता के लिए काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं। नीरज ने कहा-निशांत के चाचा उनके साथ साथ रहते हैं, जबकि तेजस्वी ने अपने चाचा के लिए नो इंट्री का बोर्ड लगा रखा है।

    तेजस्वी ने लालू को नजरबंद कर रखा- नीरज

    • जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बारे में भी बताना चाहिए। वे बता रहे हैं कि स्वास्थ कारणों से लालू प्रसाद जनसभाओं में नहीं जा रहे हैं।
    • सच यह है कि तेजस्वी ने उन्हें नजरबंद कर रखा है। अगर लालू प्रसाद अस्वस्थ हैं तो महुआबाग में बन रहे मकान की निगरानी करने क्यों प्रतिदिन वहां जाते हैं।
    • नीरज ने कहा कि तेजस्वी अपने बड़े भाई तेज प्रताप के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। पारिवारिक परम्परा के अनुसार तेज प्रताप उत्तराधिकारी हैं। वे तेजस्वी से अधिक पढ़े भी हैं। पटना विश्वविद्यालय में उनकी पढ़ाई हुई है।

    यह भी पढ़ें-

    CM नीतीश के बेटे की सियासी एंट्री की अटकलों पर BJP का आ गया जवाब, प्रदेश अध्यक्ष ने कर दिया सब कुछ क्लियर

    'बिजली विभाग का कोई आदमी आया तो...', हाजीपुर में जांच टीम को बनाया बंधक; मोबाइल से डिलीट कराए वीडियो