Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: जन्मदिवस के उपलक्ष्य में तेजस्वी यादव ने दिया भोज, देखें शानदार तस्वीरें

    By Sunil RajEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 09:13 AM (IST)

    Tejashwi Yadav Birthday Photos अपने 34वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में तेजस्वी यादव ने विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद भोज दिया था। इस भोज में कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। इनके अलावा तेज प्रताप यादव जगदानंद सिंह भोला यादव चितरंजन गगन के साथ ही रामचंद्र पूर्वे एजाज अहमद समेत दूसरे नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव के जन्मदिन में कई दिग्गज नेताओं ने लिया भाग (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समय मिलते ही अपने जन्मदिवस के अगले दिन महागठबंधन नेताओं के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया।

    कई दिग्गज नेताओं ने लिया भाग

    उप मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में आयोजित रात्रि भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ महागठबंधन के सभी सहयोगी दल के नेताओं ने भाग लिया। इनके अलावा तेज प्रताप यादव, जगदानंद सिंह, भोला यादव, चितरंजन गगन के साथ ही रामचंद्र पूर्वे, एजाज अहमद समेत दूसरे नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 नवंबर को था तेजस्वी का जन्मदिन

    बता दें कि तेजस्वी यादव का गुरुवार (9 नवंबर) को जन्मदिवस था।  अपने जन्मदिवस के मौके पर उन्होंने शुभचिंतकों और पार्टी नेताओं के बीच उपस्थित होकर 34 पाउंड का केक काटकर जन्मदिवस की खुशियां मनाई थी।


    महागठबंधन के सभी विधायकों, विधानपार्षदों, सांसदों को दिया था निमंत्रण

    विधानमंडल का सत्र समाप्त होने के बाद उन्होंने महागठबंधन के सभी विधायकों, विधानपार्षदों, सांसदों के साथ पार्टी नेताओं को अपने सरकारी आवास पर रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया था।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    यह भी पढ़ें:

    Jitan Ram Manjhi: नीतीश कुमार को कोई विषैला खाना दे रहा, तीन लक्षण इसके सबूत, जीतन राम मांझी का बड़ा दावा

    Chirag Paswan: 75 फीसदी आरक्षण बिल पर चिराग पासवान ने साफ किया अपना रुख, सीएम नीतीश को लेकर कह दी बड़ी बात