Bihar Politics: अब तेजस्वी यादव ने नीतीश के साथ किया 'खेला', JDU के इस दिग्गज नेता को RJD में कराया शामिल
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है। JDU के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सहनी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार को राजद में शामिल हो गए हैं। राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सहनी और उनके समर्थकों को राजद की सदस्यता दिलाई। सहनी 2014 के लोकसभा चुनाव में वैशाली सीट से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सहनी जदयू से इस्तीफा देकर आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गए हैं। बुधवार को राजद कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सहनी और उनके समर्थकों को राजद की सदस्यता दिलाई।
सहनी बिहार की एनडीए सरकार में बिहार राज्य मछुआरा आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं साथ ही 2014 के लोकसभा चुनाव में वैशाली लोकसभा चुनाव क्षेत्र से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। जेपी सेनानी सहनी पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद के रिश्तेदार हैं। मिलन समारोह में सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिवेश में समाजवाद और सामाजिक न्याय के प्रति आस्था रखने वाले लोगों का विश्वास और आकर्षण राजद के प्रति काफी बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने उपेक्षित लोगों को सामाजिक न्याय दिलाया। उन्हें राजनीतिक और प्रशासनिक भागीदारी भी दिलाई। आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उन्हें आर्थिक न्याय दिलाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने 17 महीने में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में किए कार्यों का हवाला देकर कहा कि युवाओं का भरोसा आज तेजस्वी यादव पर बढ़ा है। विजय सहनी जी जेपी आंदोलन के पुराने साथी हैं। ऐसे साथियों के जुड़ने से समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, समता और समाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय की धारा मजबूत होगी।
कार्यक्रम में श्याम रजक,बीनू यादव, चित्तरंजन गगन, फैयाज आलम वैधनाथ चन्द्रवंशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।