Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मीडियाकर्मियों से उलझे सुरक्षाकर्मी, तमाशा देखते रहे तेजस्वी, विपक्ष ने की निंदा

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jul 2017 09:35 PM (IST)

    बुधवार को कैबिनेट की बैठक से निकलने के दौरान मीडिया‍कर्मियों ने तेेजस्वी से सवाल करना चाहा, लेकिन इस बीच उनके सुरक्षाकर्मी पत्रकारों से उलझ गये। ...और पढ़ें

    मीडियाकर्मियों से उलझे सुरक्षाकर्मी, तमाशा देखते रहे तेजस्वी, विपक्ष ने की निंदा

    पटना [जेएनएन]। बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सीएम तेजस्वी यादव के सुरक्षा गार्ड्स ने मीडियाकर्मियों से उलझ गये और उनके साथ बदसलूकी की। लेकिन इस दौरान तेजस्वी तमाश देखते रहे लेकिन अपने सुरक्षा‍कर्मियों को नहीं रोका। 

    कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक से जैसे ही तेजस्वी यादव भाग लेकर बाहर निकले मीडिया ने तेजस्वी यादव से उनका पक्ष जानने की कोशिश की। पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिये।

    बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर तेजस्वी का पक्ष जानने के लिए काफी संख्‍या में मीडियाकर्मी जुटे हुए थे। जैसे ही मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल-जवाब करना शुरू किया, तो सुरक्षाकर्मी उलझ गये। मीडिया‍कर्मियों के साथ बदसलूकी करने लग गये। 

    यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने कहा- दो साल पहले एक गलती की थी, उसी का लिया जा रहा बदला

    हद तो तब हो गई जब सुरक्षा गार्ड मीडिया वालों को खुलेआम धमकी देते नजर आए, लेकिन तेजस्‍वी ने कुछ नहीं बोला और वे चुपचाप तमाशा देखते रहे। सुरक्षा कर्मी मीडियाकर्मी से बदसलूकी कर रहे थे और वे बस तमाशाबीन खड़े रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    तेजस्‍वी यादव के सुरक्षाकर्मियों द्वारा मीडिया पर हमले की अन्‍य दलों ने कड़ी निंदा की है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मीडिया पर हुआ हमाला दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जांच होनी चाहिए।

     

    वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पत्रकारों पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि लालू यादव के कुनबेब का इस तरह का पुराना इतिहास रहा है। 

     

    यह भी पढ़ें: नीतीश ने तेजस्वी को दिया अल्टीमेटम, लालू की दो टूक-तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे