Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav के इस Social Media पोस्ट पर क्यों भड़की BJP? डायरेक्ट इलेक्शन कमीशन से कर दी शिकायत

    Bihar Politics भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा दिए बयान को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग का रुख किया है। भाजपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मेल के जरिए शिकायत की है। इसके साथ ही मांग की कि आयोग तुरंत प्रभाव से तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई करे।

    By Raman Shukla Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 28 Apr 2024 07:51 PM (IST)
    Hero Image
    तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़की भाजपा। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विरुद्ध नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए अनर्गल बयान को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग का रुख किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मेल के जरिए शिकायत की है। साथ ही मांग की है आयोग तत्काल तेजस्वी के विरुद्ध कार्रवाई करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत पत्र के साथ न्यूज एजेंसियों को दिए गए बयान को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करने की स्क्रिनशॉट की प्रति संलग्न की गई है। आरोप में कहा गया है कि तेजस्वी यादव ने बयान से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चरित्र हनन करने का कृत्य किया है।

    तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या लिखा था?

    विदित हो कि कथित तौर पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें सूचना मिली है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बार-बार दिल्ली से आ रहे हैं, तो अपने साथ पांच-छह भरा हुआ बैग लेकर आते हैं और जहां-जहां चुनाव हो रहा है, उन क्षेत्रों में बांटते हैं और ऐजेंसी उन्हें सहयोग करती है।

    तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि वे झूठ नहीं बोल रहे हैं, आरोप सत्य हैं, झूठ नहीं बोल रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि इस तरह का बयान न सिर्फ आइपीसी की धारा 171 का उल्लंघन है, बल्कि चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन है।

    एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग

    इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही चुनाव प्रचार से तेजस्वी यादव को अलग रखने का भी अनुरोध आयोग से किया गया है। भाजपा न्यायिक मामले विभाग के प्रमुख एसडी संजय, भाजपा प्रवक्ता संजीव मिश्रा, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने शिकायत की है।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: दरवाजे पर आई थी बेटी की बरात, तभी पुरानी रंजिश में मारपीट पर उतारू हो गए गांववाले, मां-बेटे की हालत गंभीर

    बिहार के खगड़िया में अजब प्रेम की गजब कहानी, पति को छोड़ महिला ने दूसरे युवक से रचाई शादी, अब..