Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: दरवाजे पर आई थी बेटी की बरात, तभी पुरानी रंजिश में मारपीट पर उतारू हो गए गांववाले, मां-बेटे की हालत गंभीर

    बिहार के मोतिहारी में बसतपुर गांव में एक ग्रामीण के दरवाजे पर उनकी पुत्री की बरात आई थी। वधू के कन्या निरीक्षण के वक्त ही पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही लोगों ने हमला कर दिया। हमले में लड़की की मां व भाई जख्मी हो गए। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।

    By Sushil Verma Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 28 Apr 2024 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    दरवाजे पर आई थी बेटी की बरात, ग्रामीणों ने कर दिया हमला। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में बसतपुर गांव में एक ग्रामीण के दरवाजे पर उनकी पुत्री की बरात आई थी। वधू के कन्या निरीक्षण के वक्त ही पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही लोगों ने हमला कर दिया। हमले में लड़की की मां व भाई जख्मी हो गए। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सिलसिले में जख्मी महिला उमा देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री की शादी थी। बरात भी सही समय पर आई। बरात के लोगों ने भोजन कर लिया। इसके बाद जब कन्या निरीक्षण हो रहा था, तभी ग्रामीण नेहाल कुमार व खुशहाल कुमार दरवाजे पर आए। पुरानी रंजिश को लेकर दोनों गाली-गलौच करने लगे।

    महिला ने बताया कि गाली-गलौज करने से मना करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में मैं बुरी तरह जख्मी हो गई। मुझे बचाने आए मेरे पुत्र कुंदन कुमार भी जख्मी हो गए।

    दोनों के घायल होने के बाद हमलावरों ने दस हजार नकदी व आभूषण छीन लिया और भाग निकले। पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

    पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में दंपती जख्मी

    मोतिहारी जिले में मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रूलही गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर चल रहे विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक दंपती को जख्मी कर दिए जाने की सूचना है। घटना की बाबत लालपरी कुमारी ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है।

    लालपरी कुमारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि ग्रामीण सिकंदर दास, उपेंद्र दास, ओमकार कुमार, ननक कुमार, हरिनाथ दास , सत्यनारायण दास व अनिता देवी दरवाजे पर आकर गाली-गलौच करने लगे। घर में तोड़फोड़ शुरू कर दिया।

    उन्होंने बताया कि मना करने पर मुझे व मेरे पति अजय कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जाते-जाते पांच हजार नकदी, आभूषण व सेलफोन छीनकर फरार हो गए। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: 'मैं मछली बिहार में खाता हूं, कांटा दिल्ली में मोदी को चुभता है', तेजस्वी ने PM पर फिर कसे तंज

    Bihar News: 'मोदी हैं तो नौकरी मिलना नामुमकिन है', तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री पर अटैक, बोले- डिप्रेशन में NDA