Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'मैं मछली बिहार में खाता हूं, कांटा दिल्ली में मोदी को चुभता है', तेजस्वी ने PM पर फिर कसे तंज

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 09:22 PM (IST)

    बिहार में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है। एनडीए और आइएनडीआईए में वार-पलटवार दिन-प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। इस बीच तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। तेजस्वी ने कहा कि मैं मछली बिहार में खाता हूं कांटा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुभता है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के दोनों उप मुख्ममंत्री दिन-रात मुझे और लालू यादव को गाली देते हैं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मोदी के पास अब बोलने के लिए असत्य भी नहीं : तेजस्वी। (फाइल फोटो)

    जागरण टीम, पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वह बिहार में मछली खाते हैं, तो दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कांटा चुभता है। हमारे चाचा (नीतीश) को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है। बिहार के दोनों उप मुख्ममंत्री दिन-रात मुझे और लालू यादव को गाली देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी शनिवार को खगड़िया जिले के परबत्ता में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने 17 माह में पांच लाख लोगों को नौकरी दी। मैंने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथों से नियुक्ति पत्र बंटवाया, जो इसे असंभव काम कहते थे।

    तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपये देंगे, गरीबी दूर करेंगे। सभी झूठे साबित हुए। मोदी जी झूठ के होलसेलर हैं। वह मैन्युफैक्चरर हैं। वह गोबर को भी हलवा बना देते हैं।

    पीएम मोदी के पास बोलने के लिए असत्य नहीं बचा 

    वहीं, चुनाव प्रचार से लौटकर पटना में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास बोलने के लिए अब असत्य भी नहीं बचा है। इसलिए वह सांप्रदायिक विभाजन के आधार पर वोट मांग रहे हैं। जनता उन्हें अस्वीकार कर चुकी है। पहले चरण के मतदान के समय ही मोदी 400 पार वाला नारा भूल गए थे। वह अब इसकी चर्चा भी नहीं करते हैं।

    तेजस्वी का दावा- आईएनडीआईए की बनेगी सरकार

    तेजस्वी ने दावा किया कि केंद्र में आइएनडीआइए की सरकार बनने जा रही है। इसका अहसास राजग को भी हो चुका है। दो चरणों के मतदान के बाद राजग अवसाद में चला गया है। देश के आम लोग जान चुके हैं कि मोदी हैं तो नौकरी मिलनी नामुमकिन है। इनसे बेरोजगारी समाप्त नहीं होगी। महंगाई कम नहीं होगी।

    मुद्दों पर बात नहीं करते पीएम मोदी

    तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में मुद्दों की बात नहीं करते हैं। आइएनडीआइए की सरकार बनने के बाद लोगों की संपत्ति और जेवरात छीनने के प्रश्न पर तेजस्वी ने पूछा कि आजतक ऐसा हुआ है क्या? यह भी जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'एक तरफ PM मोदी, नीतीश जैसे राष्ट्रभक्त दूसरी ओर...', राजद-कांग्रेस पर क्यों भड़की JDU ?

    Bihar Politics: 'मोदी हैं तो नौकरी मिलना नामुमकिन है', Tejashwi Yadav का प्रधानमंत्री पर अटैक, बोले- डिप्रेशन में NDA