Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्‍वी यादव और राजश्री की ताजा तस्‍वीरों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, यूजर बोले- भौजी गजब लग रही हैं

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 02:43 PM (IST)

    Bihar News तेजस्‍वी यादव और राजश्री यादव की ताजा तस्‍वीरों ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। ये तस्‍वीरें खुद तेजस्‍वी यादव ने रविवार की सुबह साझा कीं जिन्‍हें देखते हुए उनके चाहने वाले खुश हो गए। लोगों ने उनकी तस्‍वीरों पर खूब कमेंट भी किए हैं।

    Hero Image
    तेजस्‍वी यादव और उनकी पत्‍नी राजश्री। तेजस्‍वी के फेसबुक पोस्‍ट से साभार

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar News: बिहार के प्रमुख राजनीतिक परिवार के युवराज तेजस्‍वी यादव और उनकी पत्‍नी राजश्री यादव की एकदम ताजा तस्‍वीरें इंटरनेट पर केवल दो घंटे में ही छा गई हैं। तेजस्‍वी यादव ने ये तस्‍वीरें खुद ही अपने फेसबुक पेज पर साझा की हैं। इन तस्‍वीरों में बिहार की ये नवविवाहित जोड़ी कमाल की दिख रही है। तेजस्‍वी यादव ने जो तस्‍वीरें साझा की हैं, उनमें से कुछ में उनके पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी, बड़े भाई तेज प्रताप यादव और बड़ी बहन मीसा भारती भी नजर आ रही हैं। ये सारी तस्‍वीरें एक सगाई समारोह की हैं, जहां लालू का पूरा परिवार ही शनिवार की रात पहुंचा था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्‍वी यादव ने रविवार की सुबह फेसबुक पर इन तस्‍वीरों को पोस्‍ट किया और बताया कि उनका पूरा परिवार राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह के बेटे की सगाई में शामिल हुआ। सुनील सिंह की सगाई पर बड़ा परिवार आयोजन हुआ। सुनील, लालू परिवार के सबसे खास लोगों में शामिल हैं। राबड़ी देवी उन्‍हें अपना भाई मानती हैं और कई बार उनकी राखी बांधने की तस्‍वीरें सामने आई हैं। तेजस्‍वी यादव से भी सुनील सिंह के खास रिश्‍ते हैं। वे लालू यादव के पारिवारिक मामलों में भी भागीदार रहते हैं।  

    रंजन यादव ने लिखा - भौजी गजब लग रही हैं 

    तेजस्‍वी और राजश्री को एक साथ तस्‍वीरों में देखकर उनके समर्थक बेहद खुश हुए। रंजन यादव नाम के एक यूजर ने फेसबुक पोस्‍ट पर कमेंट करते लिखा कि बहुत- बहुत बधाई, भौजी गजब लग रही हैं। तूफान सिंह ने लिखा कि भौजी हिरोइन जैसी लग रही हैं। सुरेंद्र कुमार ने लिखा कि आप दोनों का वर-वधू के बीच जाकर मंगल कामना करना बहुत सुकून देता है। उज्‍ज्‍वल कुमार यादव ने लिखा- भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा हमेशा बनी रहे। जितेंद्र यादव ने तेजस्‍वी को गरीबों का मसीहा, नौजवानों की उम्‍मीद और बिहार की आवाज बताया।