'पूरा परिवार ड्रामा कर रहा...', तेज प्रताप के मामले पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या; तलाक पर कह दी बड़ी बात
राजद नेता तेजप्रताप यादव जिन्होंने फेसबुक पर अपने 12 साल पुराने संबंध को सार्वजनिक किया उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें तलाक के बारे में मीडिया से पता चला। उन्होंने परिवार पर ड्रामा करने का आरोप लगाया।

जागरण संवाददाता, पटना। इंटरनेट मीडिया पर कथित प्रेमिका के साथ पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के फोटो और वीडियो प्रसारित होने पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने सोमवार को चुप्पी तोड़ दी और लालू परिवार को जमकर लताड़ा।
ऐश्वर्या ने लालू परिवार से दो टूक पूछा कि 12 वर्षों के संबंध की जानकारी घरवालों को जरूर होगी, फिर उन्होंने मेरी शादी करवा कर जिंदगी क्यों बर्बाद की? अब सब कुछ सबके सामने है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लालू परिवार से कई सवाल किए।
#WATCH | Patna, Bihar: "... Why was my life ruined? Why was I beaten? Now they have suddenly had a social awakening. They are all together. They have not separated... The elections are near, that is why they have taken such a step and created this drama...," says RJD leader Tej… pic.twitter.com/DC2BXUdJO2
— ANI (@ANI) May 26, 2025
ऐश्वर्या ने तेज प्रताप को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित और परिवार से बेदखल किए जाने की बात पर कहा कि चुनाव नजदीक है, इसलिए ये लोग (लालू परिवार) ड्रामा कर रहे हैं। अब कहां गया इनका सामाजिक न्याय? उनसे पूछिए, मुझे मारा क्यों? ये सभी मिले हैं। कोई अलग नहीं है।
ऐश्वर्या राय ने कहा कि बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है। इन्होंने मेरे लिया क्या किया? यह भी पूछा जाना चाहिए।
कोर्ट में है तलाक का मामला
बता दें, साल 2018 में तेज प्रताप की शादी पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पौत्री और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। कुछ माह बाद ही तलाक की नौबत बन आई। मामला अभी पारिवारिक न्यायालय में है। ऐसे में इस प्रकरण से परिवार के साथ पार्टी के लिए और भी विषम परिस्थिति बन सकती है।
लालू ने एक्स पर पोस्ट कर दी थी जानकारी
इंटरनेट पर फोटो वीडियो प्रसारित होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर पोस्ट कर तेज प्रताप यादव को राजद से छह वर्षों के लिए निष्कासित और परिवार से नाता तोड़ने की जानकारी दी थी।
उन्होंने लिखा था कि ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। पोस्ट में उन्होंने तेज प्रताप से जुड़े लोगों को नसीहत भी दी थी। लिखा था कि उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे, वो स्वविवेक से निर्णय लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।