Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत

    लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को शुक्रवार को अचानक से पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि तेजप्रताप यादव का ब्लडप्रेशर लो है। इसके लिए उन्हें जरूरी दवा दे दी गई है। सीने में दर्ज की शिकायत को लेकर उनके सीने का एक्स-रे और ईसीजी भी कराया गया।

    By Mritunjay Mani Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 15 Mar 2024 06:27 PM (IST)
    Hero Image
    तेजप्रताप यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में भर्त्ती कराया गया।

    चिकित्सकों ने अपनी जांच में पाया कि तेजप्रताप यादव का ब्लडप्रेशर लो है। उनके सीने का एक्स-रे और ईसीजी भी कराया गया। चिकित्सकों ने कुछ देर के लिए तेजप्रताप यादव को ऑक्सीजन मास्क भी पहना रखा था। अस्पताल में भर्ती होने के छह घंटे बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सकों की निगरानी में तेजप्रताप

    तेज प्रताप यादव को अब भी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। पटना के कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि तेजप्रताप यादव को खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है। उनका ब्लडप्रेशर लो हो गया था। इसके लिए उन्हें दवा दे दी गई है। इसके साथ ही उन्हें यह भी सलाह दी गई है कि सेहत का ख्याल रखें और कार्य कम करें।

    अस्पताल के सामने उमड़ी चिकित्सकों की भीड़

    चिकित्सकों के अनुसार, तेजप्रताप यादव की रिपोर्ट सही पाई गई है। सिर्फ लो ब्लडप्रेशर की शिकायत मिली है। उनकी निगरानी की जा रही है। तेज प्रताप की अस्वस्थ होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों की अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी।

    यह भी पढ़ें: Bihar Teachers: शिक्षा विभाग और राजभवन में रार, शिक्षकों का हाल बेहाल; 10 महीने से बिना वेतन सेवा देने को मजबूर गेस्ट टीचर

    महागठबंधन में फिर खींचतान? कांग्रेस को सिर्फ इतनी सीटें देना चाहते हैं तेजस्वी, अब लालू के पाले में 'गेंद'