तेज प्रताप यादव का बड़ा एक्शन, JJD प्रवक्ता को सभी पदों से हटाया; पुलिस बहाली के नाम पर वसूली का आरोप
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेणु को पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया है। संतोष रेणु पर बिह ...और पढ़ें

तेज प्रताप ने सभी पदों से किया निष्कासित। (जागरण)
डिजिटल डेस्क, पटना। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेणु को पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि संतोष कुमार रेणु ने बिहार पुलिस में बहाली के नाम पर एक पुलिस अधिकारी से पैसे लिए जाने का घिनौना काम किया है।
लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिशेश्वर राय जी बेहद ही नेकदिल और सज्जन व्यक्ति हैं।
लेकिन हमारे ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष कुमार रेणु द्वारा बिशेश्वर राय से बिहार पुलिस में बहाली कराने के नाम पर 1 लाख 45 हजार रुपये लेने का बेहद ही घिनौना अपराध किया गया है। जो किसी भी परिस्थिति में क्षमा योग्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि संतोष रेणु ने इसके अलावा अन्य लोगों से भी काम करवाने के नाम पर झूठ बोलकर वसूली की। उनको लेकर हमारे पास कई शिकायते आईं हैं।
श्री बिशेश्वर राय जी बी.एम.पी(18) में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 14, 2025
श्री बिशेश्वर राय जी बेहद ही नेकदिल और सज्जन व्यक्ति हैं। लेकिन हमारे ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष कुमार रेणु द्वारा श्री बिशेश्वर राय जी से बिहार पुलिस में बहाली कराने के नाम पर 1 लाख 45 हजार रूपये लेने… pic.twitter.com/MoqD5rSFEf
इसलिए पार्टी के केंद्रीय अनुशासन समिति द्वारा संतोष कुमार रेणु के इस पार्टी विरोधी गतिविधि और अनुशासनहीनता को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया है।
तेज प्रताप ने कहा कि संतोष कुमार रेणु "यादव" समाज से आते हैं और यादव समाज के लोगों के साथ भी झूठ बोलकर, काम करवाने के नाम पर पैसा लेता है।
इसके लिए हमारे "यादव" समाज के लोग और खासकर हमारे युवा भाई कभी इसे माफ नहीं करेंगे। इसलिए हम अपने यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी संतोष कुमार रेणु को निष्कासित करते हैं।
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने फिर बढ़ाई सियासी हलचल, बोले- 2 राज्य में चुनाव लड़ूंगा और बहन को सुरक्षा दो

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।