Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने देखा एक और सपना, लालू के लाल ने BJP के ऑफर का यूं दिया जवाब

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 09:32 AM (IST)

    Tej Pratap Yadav बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। राजद अध्यक्ष लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में तेज प्रताप ने एक ग्राफिक तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।

    Hero Image
    तेज प्रताप के सपने में आए पीएम मोदी। (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Tej Pratap Yadav: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है। राजनीतिक पार्टियां मौका ढूंढ कर एक-दूसरे पर प्रहार करने से नहीं चूक रही हैं।

    अब ये पार्टियां पोस्टरों और वीडियो का सहारा ले रही हैं। राजद अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर किया है, तब से तेज प्रताप यादव के सियासी करियर को लेकर अटकलों का दौर जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमकर वायरल हो रहा पोस्ट

    कभी वह नई पार्टी बनाने की बात कहते हैं तो कभी-कभी राजद से ही चुनाव लड़ने की बात करते हैं। इस सबके बीच तेज प्रताप यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।

    इस पोस्ट में वह बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। तेज प्रताप ने एक्स पर एक ग्रॉफिक्स तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं। हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।

    इस पोस्ट में ग्रॉफिक्स तस्वीर के जरिए उन्होंने बताया कि तेज प्रताप यादव के सपने में पीएम मोदी आते हैं और उन्हें अपनी पार्टी यानी बीजेपी में शामिल होने का ऑफर देते हैं।

    लेकिन तेज प्रताप यादव सपने में भी पीएम मोदी के ऑफर को ठुकरा देते हैं और खुद पीएम मोदी को उनकी पार्टी के साथ जुड़ने की बात कहते हैं।

    तेज प्रताप यादव का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और बिहार में सियासी हलचल फिर से तेज हो चली है।

    यह भी पढ़ें- 

    तेजस्वी-तेज प्रताप में सबकुछ ठीक नहीं! किसकी सरकार बनेगी? सवाल पर क्या बोले लालू के लाल