Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं एक ही ठाकुर को जानता हूं...', ठाकुर विवाद में कूद पड़े तेज प्रताप; इस धर्म को बताया सबसे महान

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 01:43 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे और नीतीश-तेजस्वी सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव भी गुरुवार को ठाकुर विवाद पर कूद पड़े हैं। तेज प्रताप ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी आरएसएस की उपज है आरएसएस की उपज नाथूराम गोडसे से हुई थी। तेज प्रताप यादव ने कहा कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी ये हत्यारों की पार्टी है।

    Hero Image
    ठाकुर विवाद में अब तेज प्रताप यादव कूदे। फाइल फोटो

    एएनआई, पटना: राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे और नीतीश-तेजस्वी सरकार में पर्यावरण  मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी गुरुवार को ठाकुर विवाद में कूद पड़े हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी आरएसएस की उपज है, आरएसएस (RSS) की उपज नाथूराम गोडसे से हुई थी और मेरी बात करो तो मैं सिर्फ एक ही ठाकुर को जानता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में गुरुवार को पत्रकारों ने जब तेज प्रताप यादव से पूछा, ''कहा जा रहा है कि लालू यादव (Lalu Yadav) के इशारे पर ठाकुरों को अपमानित करवाया जा रहा है, इस पर आपका क्या कहना है? तेज प्रताप ने जवाब में कहा कि जाकर नरेंद्र मोदी से पूछ लीजिए, कौन किसको क्या कहता है। लालू यादव के इशारे पर ये बस चीजें नहीं होती हैं।''

    तेज प्रताप यादव ने अपने जवाब में भाजपा को घेरते हुए कहा कि जरा, पता कीजिए कि भाजपाई क्‍या करते हैं और क्‍या नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो भाजपा राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक (RSS) की उपज है और आरएसएस की उपज नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) से हुई थी। नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, भाजपा हत्यारों की पार्टी है।

    यह भी पढ़ें - राजनाथ सिंह से मुलाकात, लालू के घर नहीं मिली एंट्री और ठाकुर विवाद पर खुलकर बोले आनंद मोहन

    'मैं उस ठाकुर का भक्त हूं'

    उन्होंने कहा, ''मैं ये खुलेआम बोलता हूं और किसी से डरता नहीं हूं। मैं सिर्फ एक ही ठाकुर को जानता हूं, मैं उस भगवान का भक्‍त हूं। इसके अलावा सब इंसान हैं। वह है इंसानियत का अपना धर्म, यह धर्म सबसे बड़ा होता है और सबसे महान भी। ठाकुर और ब्राह्मण के बीच सब इंसान ही हैं और हम सिर्फ इंसानियत देखते हैं।''

    यह भी पढ़ें - क्‍या हमने भगवान से प्रार्थना की थी? मनोज झा पर भड़के जदयू नेता, बोले- ठाकुर आग हैं भड़काओ मत

    तेज प्रताप यादव ने कहा, ''मुझे लगता है कि सबको इंसानियत देखनी चाहिए। कौन क्‍या जाति है, उससे हमको कोई मतलब नहीं है। इसलिए इंसानियत होनी चाहिए सबसे पहले हम यह जानते हैं।''

    यह भी पढ़ें - 'चूल्हा मिट्टी का-मिट्टी तालाब की..', मनोज झा ने सुनाई कविता, बताया लालू ने कैसे पत्थर तोड़ने वाली को बनाया MP

    जब उनसे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात को लेकर पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि नीतीश और लालू की मुलाकात पहले भी होती थी।