'आज अपने जबरा फैन से मिला', Tej Pratap Yadav ने शेयर की फोटो, सीने पर 'स्नेह' का सबूत देख यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
Bihar News बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीते बुधवार को अपने जबरा फैन से मिले यूं कहें तो अपने हनुमान से मिले। दरअसल तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर अपने जबड़ा फैन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में उनका जबरा फैन उन्हें अपना सीना दिखा रहा है जिसमें कि तेजप्रताप की तस्वीर लगी हुई थी।

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar News: बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीते बुधवार को अपने जबरा फैन से मिले या यूं कहें कि अपने 'हनुमान' से मिले। दरअसल, तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर अपने जबरा फैन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की।
इस तस्वीर में उनका जबरा फैन उन्हें अपना सीना दिखा रहा है, जिसमें कि तेजप्रताप की टैटू बना हुआ है। इस टैटू को देख तेजप्रताप भावुक हो गए। उन्होंने इस दौरान हल्की स्माइल दी।
उन्होंने फिर एक्स हैंडल पर लिखा कि आज मैं अपने जबरा फैन से मिला, जिसने अपने सीने पर मेरा टैटू बना रखा है। इस असीम प्यार और सम्मान के लिए अंतर्मन से धन्यवाद।
जीवन में सम्मान और प्रतिष्ठा का यह प्रतिरूप है, जिसे आजीवन याद रखूंगा और इनके लिए हर समय किसी भी परिस्थिति में सहायता के लिए तैयार रहूंगा।
बता दें कि तेज प्रताप यादव की इस पोस्ट को अब तक 74 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि, इसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे तेज प्रताप
हालांकि, तेज प्रताप अपनी इस पोस्ट को लेकर ट्रोलिंग का शिकार भी हुए। एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए आलोक नाम के यूजर ने तेज प्रताप को ट्रोल कर दिया।
आलोक ने लिखा कि आप कह रहे हैं आज आपकी मुलाकात इस लड़के से हुई। 3 दिन पहले आपने तिरुपति में अपने बाल मुंडवाए थे। तेजू भैया आपके बाल इतनी तेजी से कैसे बढ़ जाते हैं। आप पुरुष ही नहीं, महापुरुष हैं।
वहीं, एक और निशांत त्रिवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि जबरा फैन के बायें साइड में चेहरे पर घूंसा मार के सूजा दिये क्या भैया जी??
तो आज आपकी मुलाकात इस लड़के से हुई. 3 दिन पहले आपने तिरूपति में अपने बाल मुंडवाए थे। तेजू भैया आपके बाल इतनी तेजी से कैसे बढ़ जाते हैं। आप पुरुष ही नहीं, महापुरुष हैं। pic.twitter.com/NBWco8MvlD
— Alok (@sharma_alok03) December 14, 2023
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।