India Pakistan Tension: तेज प्रताप बॉर्डर पर जाने को बेताब, इस बार PM मोदी से कर दी बड़ी अपील
तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे उन्हें युद्ध में भाग लेने की अनुमति दें। उन्होंने कहा कि वे सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, पटना। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। खासकर बिहार से लालू परिवार से तेज प्रताप यादव कुछ ज्यादा ही एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने लगातार दूसरी बार बॉर्डर पर जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए युद्ध में भाग लेने का आग्रह किया है।
क्या कहा तेज प्रताप यादव ने?
लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, वन्दे मातरम, विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं।
मैं तेज प्रताप यादव, पिता-लालू प्रसाद यादव, निवासी-पटना, राज्य-बिहार, बतौर पायलट भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं।
आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए। देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा।

लालू यादव ने दी प्रतिक्रिया
तेज प्रताप यादव के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गुमान है, गर्व है। हम देश की सेना के साथ है। जय हिंद! हालांकि, पत्रकारों ने जब ये पूछा कि आप सरकार का समर्थन करेंगे या सेना का तो उन्होंने सेना का नाम लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।