India Pak Tension: राजस्थान के हर सीमावर्ती जिले को मिलेंगे 5 करोड़ रुपये, CM भजनलाल शर्मा ने दिया ऑर्डर
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमावर्ती जिलों - बाड़मेर जैसलमेर बीकानेर और श्रीगंगानगर को पांच-पांच करोड़ रुपये जारी करने के आदेश दिए हैं। सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं और अधिकारियों को आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में आवश्यक मानव संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

एजेंसी, जयपुर। भारत-तनाव के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद करने के आदेश दिए। इसी के साथ, अधिकारियों को सीमावर्ती बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों को पांच-पांच करोड़ रुपये जारी करने के ऑर्डर भी दिए।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से बात करने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को जैसलमेर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं और पाकिस्तान की सीमा से लगे पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।
जैसलमेर में सुनी जोरदार आवाज
एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की कि जैसलमेर में जोरदार आवाजें सुनी गईं। कुछ देर की शांति के बाद करीब एक घंटे तक धमाकों की आवाजें आती रहीं।
इससे पहले, दिन में पहले हुई बैठक में सीएम शर्मा ने निर्देश दिए कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि आपातकालीन स्थितियों में सार्वजनिक सेवाएं बाधित न हों।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीमा पर स्थित हमारा राज्य सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है। ऐसे में सभी को राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में एसडीआरएफ की इकाइयां तैनात करने तथा श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर के लिए 5-5 करोड़ रुपये तथा फलोदी, जोधपुर और हनुमानगढ़ के लिए 2.50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता जारी करने के निर्देश दिए, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें।
उन्होंने अधिकारियों को सीमावर्ती जिलों में खाद्य, चिकित्सा सेवा, पानी और बिजली आपूर्ति तथा पुलिस एवं प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने से संबंधित रिक्त पदों को तुरंत भरने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- India Pakistan War: भारत के काउंटर अटैक से उड़ी पाकिस्तान की नींद, शहबाज सरकार ने जारी किया बयान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।