Tej Pratap: परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप का पहला रक्षाबंधन, जानें किसने बांधी राखी?
आरजेडी से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने इस बार अपनी मौसेरी बहन से राखी बंधवाई। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर राखी बंधवाते हुए फोटो शेयर की और अपनी मौसेरी बहन को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी सात बहनों का भी आभार व्यक्त किया जिनसे उन्हें राखियां मिलीं। तेज प्रताप ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।

डिजिटल डेस्क, पटना। आरजेडी से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपना पहला रक्षाबंधन मनाया।
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें एक युवती उनको राखी बांध रही हैं। आइए हम बताते हैं कि फोटो में दिख रही युवती कौन हैं?
फोटो में दिख रही युवती तेज प्रताप की मौसेरी बहन है। इस रक्षाबंधन पर लालू के बड़े बेटे ने अपनी मौसेरी बहन से राखी बंधवाई। इनका नाम पिंकी कुमारी है।
आपको बता दें कि तेज प्रताप की रोहिणी आचार्य, मीसा भारती समेत सात बहने हैं। हर साल वह अपनी बहनों के साथ राखी बंधवाते रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने एक्स एकाउंट पर एक फोटो साझा की। उसमें उन्होंने लिखा कि आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मेरी मौसेरी बहन डॉक्टर पिंकी दीदी ने मुझे राखी बांधी।
मेरी ओर से मेरी बहन पिंकी कुमारी को धन्यवाद एवं आभार।
आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मेरी मौसेरी बहन डॉक्टर पिंकी दीदी ने मुझे राखी बांधी।
मेरी ओर से मेरी बहन पिंकी कुमारी को धन्यवाद एवं आभार।#Rakshabandhan #tejpratapyadav pic.twitter.com/A3aV1ScsPN
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 9, 2025
वहीं इससे पहले एक पोस्ट में उन्होंने अपनी सात बहनों में से चार बहनों की फोटो शेयर कर पोस्ट लिखा था। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हेमा दीदी, रागिनी दीदी, चंदा दीदी और अनुष्का दीदी ने मुझे राखियां भेजी हैं।
इसके लिए मेरी सभी दीदी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ।
साथ ही आप समस्त देशवासियों को भी राखी के इस पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: कौन होना चाहिए बिहार का CM? तेजप्रताप ने दिया क्लियर जवाब; नहीं लिया तेजस्वी का नाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।