चौतरफा घिरे तेजप्रताप हुए मुखर, बोले- मैंने प्यार किया, गुनाह नहीं; अनुष्का के साथ तस्वीर की बताई सच्चाई
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। विधायक तेजप्रताप ने कहा कि मैंने प्यार किया है गुनाह नहीं। उन्होंने कहा कि मैं जनता के दिल में हूं। लालू के पुत्र ने यह भी स्वीकार की अनुष्का के साथ तस्वीर उन्होंने ही पोस्ट की थी।

जागरण टीम, पटना। इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट कर चौतरफा घिरे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने सोमवार को अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। एक टीवी चैनल से बातचीत में विधायक तेजप्रताप ने कहा कि मैंने प्यार किया है, गुनाह नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि अनुष्का के साथ इंटरनेट पर डाली गई तस्वीर झूठ नहीं थी।
अनुष्का के साथ तस्वीर मैंने पोस्ट की
लालू के लाल ने कहा कि प्रेम सब करते हैं। मैंने भी किया। प्यार करना गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं जनता के दिल में हूं। लालू के पुत्र ने यह भी स्वीकार की अनुष्का के साथ तस्वीर उन्होंने ही पोस्ट की थी। तेजप्रताप ने कहा कि मैं अभी पुरानी बातों पर फोकस नहीं करना चाहता हूं। मेरी नजर विधानसभा चुनाव पर है।
चुनाव को लेकर बाद में तय करेंगे
अपने आवास पर जनता से बातचीत से जुड़े प्रश्न पर तेजप्रताप ने कहा कि यह काम आज से नहीं, लंबे समय से चल रहा है। मेरी लोगों तक पहुंच हमेशा से रही है। राजद से चुनाव लड़ने से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उस समय क्या स्थिति होगी, यह उसपर तय करेगा।
पार्टी से निकाला गया, जनता के दिल में हूं
राजद से छह वर्ष के लिए निकाले जाने पर तेजप्रताप ने कहा कि मुझे पार्टी से बाहर किया जा सकता है, जनता के दिल से नहीं। विधायक ने यह भी बताया कि जनता से और अधिक जुड़ाव बनाने के लिए वह यात्रा भी निकालेंगे। हालांकि, तेजप्रताप ने अपनी यात्रा का नाम नहीं बताया।
एक पोस्ट कर चर्चा में आ गए थे लालू के लाल
बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ 12 वर्ष पुराने रिश्ते को सार्वजनिक कर तेजप्रताप यादव चौतरफा घिर गए थे। अकॉउंट हैक होने की बात कर उन्होंने पोस्ट डिलीट कर लिया था। तेजप्रताप के रिश्ता स्वीकारते ही लालू प्रसाद यादव ने उन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया था। साथ ही परिवार से भी बेदखल कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।