तिरहुत शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के ठिकानों पर निगरानी इकाई का छापा, 3.75 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप
पटना में तिरहुत के शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र कुमार के ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा। पूर्णिया पटना और मुजफ्फरपुर स्थित आवासों और कार्यालयों पर एक साथ कार्रवाई की गई। वीरेंद्र कुमार पर पद का दुरुपयोग कर 3 करोड़ 75 लाख से अधिक की अवैध कमाई का आरोप है।

राज्य ब्यूरो, पटना। तिरहुत के शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र कुमार के कई ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई ने गुरुवार की सुबह सुबह छापा मारा है।
विशेष निगरानी इकाई ने इनके पूर्णिया स्थित आवास पटना स्थित आवास एवं सरकारी कार्यालय में एक साथ छापामारी शुरू की है। मुजफ्फरपुर के साथ पटना में जगनपुरा, पूर्णिया में ड्राइवर टोला रामबाग में एक साथ विशेष निगरानी इकाई की अलग-अलग टीमों ने धावा बोला है।
वीरेंद्र कुमार पर आरोप है कि इन्होंने शिक्षा विभाग में रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 3 करोड़ 75 लाख से अधिक रुपए की अवैध कमाई की है इनके बारे में पुख्ता जानकारी हासिल करने के बाद विशेष निगरानी इकाई की टीम ने इन पर आज से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद उनके अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है।
यह भी पढ़ें- तिरहुत के शिक्षा विभाग के ठिकानों पर छापामारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है इनके ठिकानों से बड़ी मात्रा में संपत्ति और नकदी बरामद होने की आशंका एसवीयू द्वारा जताई जा रही है।
मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक के आवास पर छापामारी टीम कर रही है। दो माह पहले ही वीरेंद्र कुमार की तैनाती हुई थी।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।