Move to Jagran APP

खुद को नाबालिग कह अपने अपराधों पर पर्दा नहीं डाल सकते तेजस्वी: सुशील मोदी

भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि खुद को नाबालिग कह तेजस्वी अपने अपराध पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं। मीडियाकर्मियों पर हमला कराने और एंटी नेशनल कहने से उनका भ्रष्टाचार नहीं छुपेगा।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Wed, 12 Jul 2017 08:07 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jul 2017 11:17 PM (IST)
खुद को नाबालिग कह अपने अपराधों पर पर्दा नहीं डाल सकते तेजस्वी: सुशील मोदी

पटना [राज्य ब्यूरो]। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीबीआइ की एफआइआर में आरोपित तेजस्वी यादव पर बेनामी संपत्ति हासिल करने का आरोप तब का है जब वह 'निमुछिया' नहीं बल्कि दाढ़ी-मूंछ वाले यानी बालिग हो चुके थे।

नाबालिग होने की बात कहकर तेजस्वी अपने अपराधों पर पर्दा नहीं डाल सकते। तेजस्वी के मीडिया के साथ गाली-गलौज करने, मीडियाकर्मियों पर हमला कराने और मीडियाकर्मी को एंटी नेशनल कहने से उनका भ्रष्टाचार छुप नहीं सकता है।

सुमो ने कहा कि क्या तेजस्वी यादव यह एलान करेंगे कि जिस डिलाइट कंपनी द्वारा दी गई तीन एकड़ जमीन पर उनका 750 करोड़ रुपये का मॉल बन रहा है वह उसके मालिक नहीं है? क्या वह एलान करेंगे कि दिल्ली के डी-1008, न्यू फ्रेंडस कॉलोनी स्थित 115 करोड़ रुपये का चार मंजिला मकान उनका नहीं है?

क्या वह एलान करेंगे कि पटना की जिस जमीन पर पेट्रोल पंप बना है वह उनकी नहीं है? क्या तेजस्वी यह एलान भी करेंगे कि सरला गुप्ता व प्रेमचन्द गुप्ता ने अपनी वर्षों पुरानी कम्पनी सहित करोड़ों की जमीन उन्हें नहीं दी है? 

यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने कहा- दो साल पहले एक 'गलती' की थी, PM मोदी उसी का ले रहे बदला

जब मुख्यमंत्री ने जीतन राम मांझी सहित आधे दर्जन मंत्रियों को इस्तीफा देने के लिए कोई मोहलत नहीं दी तो फिर तेजस्वी को क्यों? क्या कभी भी कोई अपराधी अपना अपराध स्वीकार करता है? जब राजद, लालू परिवार और तेजस्वी ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है तब क्या सीएम को अब उन्हें बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं दिखाना चाहिए?

यह भी पढ़ें: नीतीश ने तेजस्वी को दिया अल्टीमेटम, लालू की दो टूक-तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.