Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar School News: राज्य के स्कूलों के लिए बड़ी खबर, 9वीं क्लास में पढ़ने के लिए छात्र अपनी ही पंचायत में करेंगे नामांंकन

    प्रदेश में सरकारी विद्यालयों से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा के लिए अपनी पंचायत के ही उच्च माध्यमिक विद्यालय में नामांकन करना होगा। इन विद्यालयों को बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके लिए जिलों में व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

    By Dina Nath Sahani Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 01 Apr 2024 11:03 PM (IST)
    Hero Image
    9वीं क्लास में पढ़ने के लिए छात्र अपनी ही पंचायत में करेंगे नामांंकन

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar School News: प्रदेश में सरकारी विद्यालयों से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का नौवीं कक्षा में अब अपने पंचायत के ही उच्च माध्यमिक विद्यालय में नामांकन होगा। इन विद्यालयों को बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों की नियुक्ति व पदस्थापन भी हो चुका है। इसीलिए नए सत्र में नौवीं कक्षा में नामांकन की व्यवस्था विद्यार्थियों के अपने ही पंचायत के विद्यालय में करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए जिलों में व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार के कार्यक्रम चलाये जाएंगे।

    जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने की प्रधानाध्यापकों की बुलाई बैठक

    माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषयवार कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष वर्ग संचालन की व्यवस्था की गयी है। अपने ही पंचायत के विद्यालयों में 9वीं कक्षा में छात्र-छात्राओं के नामांकन की तैयारियों के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी जाएगी।

    नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए शिक्षा विभाग के गाइडलाइन के मुताबिक जिन विद्यालयों में आठवीं कक्षा की पढ़ाई होती है, उन विद्यालयों से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का उसी विद्यालय में नौवीं कक्षा में नामांकन होगा।

    आठवीं पास छात्र-छात्राओं का नौवीं कक्षा में होगा नामांकन

    ऐसे पंचायत जहां एक ही उच्च माध्यमिक विद्यालय है, उसी में पंचायत के सभी मध्य विद्यालयों से आठवीं पास छात्र-छात्राओं का नौवीं कक्षा में नामांकन होगा, लेकिन ऐसे पंचायत जहां एक से अधिक उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं।

    उनमें नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए पंचायत के सभी मध्य विद्यालय-एक इस प्रकार टैग किये जाएंगे कि प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपलब्धता हो।

    पोषक क्षेत्र किया जाएगा निर्धारित

    नगर निकाय में अवस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ वॉर्ड की मैपिंग करते हुए उन वॉर्डों में संचालित मध्य विद्यालयों को टैग हो कर पोषक क्षेत्र निर्धारित किया जाएगा।

    पंचायत में अवस्थित मध्य विद्यालय वर्षों के प्रधानाध्यापक द्वारा अपने विद्यालय से उत्तीर्ण आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को की सूची अपने से टैग उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सौंपी जाएगी, ताकि इस बात का आकलन हो सके कि उस उच्च माध्यमिक विद्यालय में कितने छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है।

    छात्रों को सीएलसी नहीं दिए जाएंगे

    मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने उच्च माध्यमिक विद्यालय से टैगिंग के अनुसार विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे। उसके आधार पर उसी पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा में नामांकन होगा।

    छात्रों को विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र (सीएलसी) नहीं दिए जाएंगे। पर्याप्त कारण पर विशेष परिस्थिति में ही अभिभावक के अनुरोध पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएंगे।

    ये भी पढे़ं-

    JEE Main Admit Card 2024: चार अप्रैल से होगी जेईई मेन की परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी; यहां से करें डाउनलोड

    कक्षा 6 से 8 तक की NCERT की किताबें बाजार से गायब, प्राइवेट स्कूल अधिक दामों पर बेच रहे निजी प्रकाशकों की पुस्तकें