Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:55 PM (IST)
पटना में सड़कों की अवैध खुदाई से परेशान नागरिकों के लिए नगर निगम सख्त हो गया है। आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने त्योहारों को देखते हुए खुदाई के लिए अनुमति अनिवार्य कर दी है। बिना अनुमति खुदाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 155304 जारी किया गया है।
जागरण संवाददाता, पटना। बेतरतीब तरीके से सड़कों की खोदाई से राजधानीवासी त्रस्त हैं। आए दिन जगह-जगह सड़कें खोदी मिलती हैं। कभी पाइप बिछाने के नाम पर तो कभी केबल ठीक करने के लिए। इससे एक तो आवागमन में कठिनाई होती है, हादसे की आशंका भी बनी रहती है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बहरहाल इस पर अब पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने नकेल कसी है। उन्होंने त्योहारी मौसम को देखते हुए सड़कों की खोदाई के लिए पहले से अनुमति लेने और खोदे गए स्थान पर सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन से भी अपील की गई है कि शहर में कहीं भी बिना अनुमति की खोदाई या खुले, असुरक्षित गड्ढे दिखाई दें, तो तुरंत नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 155304 पर शिकायत दर्ज कराएं।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट हिदायत दी है कि बिना अनुमति शहर की सड़कों को खोदने वाली एजेंसियों व विभागों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहर की सभी सड़कों के गड्ढों की जांच करने को भी कहा है। हर दिन हर गली अभियान की समीक्षा के दौरान शिकायतें मिलने पर उन्होंने इस आशय का निर्देश दिया है।
नगर आयुक्त ने बताया कि समीक्षा के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों से सड़कों की अनधिकृत खोदाई और खुले गड्ढों को लेकर कई शिकायतें प्राप्त हुईं। इससे आम नागरिकों को चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है और दुर्घटना का खतरा है।
समय से करें सड़क मरम्मत का काम
इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने निर्देश जारी किया है कि बिना उचित अनुमति के सड़कों को खोदे जाने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जहां भी खोदाई चल रही है, वहां संबंधित एजेंसी को अनिवार्य रूप से सुरक्षात्मक चिह्न और बैरिकेड लगाने होंगे ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने सभी एजेंसियों को यह भी निर्देश दिया है कि जहां सड़कें खोदी गई हैं, वहां समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करें और इसके बाद सड़क की मरम्मत भी करें।
संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में की गई कार्रवाई और शहर में चल रहे कार्यों की नियमित प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराना है। नगर आयुक्त ने बुडको एवं नगर निगम के पदाधिकारियों को कहा है कि त्योहारों के दौरान शहर में भीड़ बढ़ जाती है।
यातायात का दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में खुले गड्ढे और अनधिकृत खोदाई नागरिकों के लिए खतरनाक हो जाते हैं। इस मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए।
यह भी पढ़ें- पटना में तेज रफ्तार कार का कहर, राजवंशी नगर से वोल्टास मोड़ तक 10 लोगों को मारी टक्कर; चालक की जमकर पिटाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।