Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में अपराधियों की खैर नहीं, आधुनिक हथियारों से लैस होगी STF; 5 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को आधुनिक हथियारों से लैस करने के लिए गृह विभाग ने लगभग पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस राशि से नाइट विजन डिवाइस एलईडी लाइट वाल रडार सिस्टम और कॉर्नर शॉट वेपन जैसे उपकरण खरीदे जाएंगे। इन हथियारों से एसटीएफ की अपराधियों से निपटने की क्षमता और अधिक बढ़ेगी जिससे राज्य में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    आधुनिक हथियारों से लैस होगी एसटीएफ। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस का स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी। गृह विभाग ने एसटीएफ के लिए करीब एक दर्जन तरह के अत्याधुनिक हथियारों की खरीद को लेकर लगभग पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

    राशि से दस नाइट विजन डिवाइस, 50-50 एलईडी ड्रैगन लाइट, एक वाल रडार सिस्टम, दो कॉर्नर शाट वेपन और वाकी-टाकी, 80 हल्के टेंट सहित कई सुरक्षा उपकरण व हथियार की खरीद होगी।

    मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाल रडार सिस्टम से दीवारों के पीछे छिपे अपराधियों पर भी वार करना आसान होगा। इससे इमारत में छिपे अपराधियों की सटीक जानकारी मिलेगी।

    वहीं, कॉर्नर शाट वेपन जवान को सामने आए बिना ही ही दुश्मन ध्वस्त करने की ताकत देगा। इसमें एक कैमरा, स्क्रीन और ट्रिगर होता है, जिससे ऑपरेटर सुरक्षित स्थान से ही लक्ष्य पर सटीक निशाना लगा सकता है।

    अंधेरे में ऑपरेशन के लिए 10 नाइट विजन डिवाइस (एनवीडी) की खरीद हो रही है। एसटीएफ को 10 यूनिट एनएलआईडी (नान लीथल इनकैपेसिटिंग डिवाइस) भी मिलेगी जो अपराधी पर गोली चलाए बगैर उसे निष्क्रिय करने में सक्षम है।

    इनके अलावा एसटीएफ को 50 एलईडी ड्रैगन लाइट, 100 टैक्टिकल गागल्स, 25 डे बाइनाकुलर, 40 जीपीएस ट्रैकर, 100 टैक्टिकल गियर (बुलेट प्रूफ वेस्ट) और 80 लाइट वेट टेंट भी मिलेंगे।

    राज्य सरकार ने इन हथियारों की खरीद के लिए 12 अगस्त 2024 को ही प्रारंभिक स्वीकृति दी थी। इनमें कुछ उपकरणों की खरीद पहले की जा चुकी है। अन्य बचे उपकरणों की खरीद के लिए पुलिस मुख्यालय को एक बार फिर राशि स्वीकृति दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें