Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारी चयन आयोग करेगा संयुक्त हिंदी अनुवादक की बहाली, 437 पदों पर रिक्तियां

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 12:39 PM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त हिंदी अनुवादक के पदों पर बहाली करेगा। विभाग ने कुल 437 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसमें सब इंस्पेक्टर (हिंदी अनुवादक) के सबसे अधिक 312 पद हैं। इसी तरह जूनियर ट्रांसलेटर के 35 पदों पर बहाली की जाएगी। आयोग इसके लिए जल्द आवेदन तिथि जारी करेगा।

    Hero Image
    एसएससी करेगा संयुक्त हिंदी अनुवादक की बहाली, 437 पदों पर रिक्तियां

    जागरण संवाददाता, पटना। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त हिंदी अनुवादक के पदों पर बहाली करेगा। विभाग ने कुल 437 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसमें सब इंस्पेक्टर (हिंदी अनुवादक) के सबसे अधिक 312 पद हैं। इसी तरह जूनियर ट्रांसलेटर के 35 पदों पर बहाली की जाएगी। आयोग इसके लिए जल्द आवेदन तिथि जारी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    विभाग  पद  नाम पद
    सशस्त्र बल मुख्यालय  सीनियरअनुवादक 3
    विकास कार्यालय आयुक्त, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय सीनियर अनुवादक 1
    गृह मंत्रालय जूनियरअनुवादक 14
    वाणिज्य उद्योग मंत्रालय जूनियर अनुवादक 2
    उद्योग संवर्धन विभाग और आंतरिक व्यापार जूनियर अनुवादक 3
    उपभोक्ता मामले खाद्य मंत्रालय जूनियर अनुवादक 2
    खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग जूनियर अनुवादक 1
    सशस्त्र बल मुख्यालय जूनियर अनुवादक 3
    रक्षा विभाग, नागरिक जनशक्तिएवं योजना निदेशालय जूनियर अनुवादक 2
    रक्षा लेखा महानियंत्रक जूनियर अनुवादक 3
    केंद्रीय पासपोर्ट कार्यालय जूनियर अनुवादक 5
    केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड जूनियर अनुवादक 35
    जल संसाधन विभाग नदी विकास व गंगा पुनरुद्धार जूनियर अनुवादक 2
    विकास कार्यालय आयुक्त सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय  जूनियर अनुवादक 5
    खान मंत्रालय जूनियर अनुवादक
    विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग जूनियर अनुवादक 3
    सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय जूनियर अनुवादक 4
    रेल मंत्रालय जूनियर अनुवादक  2
    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड जूनियर अनुवाद 24
    स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय जूनियर अनुवाद 3
    केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सब इंस्पेक्टर अनुवादक 312