Move to Jagran APP

रेलवे ने कई ट्रेनों की बढ़ा दी है गति, अब दो घंटे पहले पहुंचेगी ये ट्रेन, जानें Patna News

रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसे एक जुलाई से लागू कर दिया जाएगा। जानें आपकी ट्रेन के लिए क्या हुए हैं बदलाव।

By Edited By: Published: Thu, 27 Jun 2019 01:45 AM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2019 09:41 AM (IST)
रेलवे ने कई ट्रेनों की बढ़ा दी है गति, अब दो घंटे पहले पहुंचेगी ये ट्रेन, जानें Patna News
रेलवे ने कई ट्रेनों की बढ़ा दी है गति, अब दो घंटे पहले पहुंचेगी ये ट्रेन, जानें Patna News
चंद्रशेखर, पटना। रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी कर दी गई है। यह एक जुलाई से लागू हो जाएगी। नई समय सारिणी में पटना जंक्शन से बनासवाड़ी के लिए नई साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 22353-54 चलाने की घोषणा की गई है। इसके साथ पटना जंक्शन से खुलने वाली या पहुंचने वालीं 29 ट्रेनों के निर्धारित समय में काफी बदलाव किया गया है। दानापुर स्टेशन के साथ ही अन्य स्टेशनों पर कराए गए रूट रिले इंटरलाकिंग (आरआरआइ) निर्माण कार्य का असर भी नई समय सारिणी में देखने को मिला है।


इतना ही नहीं जम्मूतवी से राजेंद्र नगर टर्मिनल को आने वाली 12356 अर्चना एक्सप्रेस की गति बढ़ाई गई है। इसके कारण अब यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रात में 11.15 बजे के बजाय 9.15 बजे अर्थात पहले से तय समय से दो घंटे पूर्व पहुंच जाएगी। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 22353 पटना बनासवाड़ी साप्ताहिक हमसफर गुरुवार को 12.45 बजे पहुंचेगी और उसी दिन 20.15 बजे रवाना हो जाएगी। इस ट्रेन में 16 से 18 कोच लगाए जाएंगे।


इसी तरह दरभंगा से वाराणसी के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। 15551-52 नंबर की ट्रेन वाराणसी सिटी से सुबह 9.15 बजे रवाना होगी और 20.35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में यह 20.55 बजे दरभंगा से रवाना होगी और सुबह 06.45 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। इसी तरह आरा से रांची के लिए नियमित रूप से साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। 18639-40 रांची-आरा एक्सप्रेस शनिवार को रांची से 21.05 बजे रवाना होकर रविवार की सुबह 8 बजे आरा पहुंचेगी।


आरा से रविवार को ही सुबह 10.00 बजे रवाना होकर 21.45 बजे रांची पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर, रेलवे की ओर से जारी समय सारिणी में पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली 15563 जयनगर-उधना एक्सप्रेस एवं हिमगिरी एक्सप्रेस अब 15 मिनट पहले पहुंचकर इतना ही पहले रवाना होगी। इसी तरह राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस भी अब 10.15 बजे ही पटना जंक्शन पहुंचेगी जबकि इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस पटना जंक्शन 17.15 बजे पहुंचकर 17.25 बजे रवाना हो जाएगी।


कुंभ एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, साहिबगंज इंटरसिटी, महानंदा, हावड़ा-अमृतसर, कुर्ला एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा, नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस एवं पलामू एक्सप्रेस समेत 29 ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इसी तरह पाटलिपुत्र से होकर गुजरने वाली ट्रेनों कामाख्या एसी एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया है।


वहीं दूसरी ओर, सहरसा से आनंदविहार जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस, रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का समय भी बदला है। धनबाद मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस, 12372 हावड़ा एक्सप्रेस, 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा, 12354 लखनऊ-हावड़ा, 12308 हावड़ा एक्स, 12312 दिल्ली-हावड़ा, 13308 फिरोजपुर-धनबाद, 15028 गोरखपुर-हटिया, 13351 धनबाद-एलेप्पी, 12381 पूर्वा और 19414 कोलकाता एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों के समय में व्यापक बदलाव हुआ है। ये ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय से पांच से 15 मिनट पहले पहुंच जाएंगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.