Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: उधना से बरौनी व जयनगर के बीच चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, इन जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 08:47 PM (IST)

    09039/40 उधना-जयनगर-उधना स्पेशल दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-पटना-डीडीयू- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते चलेगी। 09039 उधना-जयनगर स्पेशल 21 फरवरी से 13 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को उधना से 20.35 बजे खुलकर अगले दिन गुरुवार को 19.38 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. 20.43 बजे बक्सर 21.34 बजे आरा 22.25 बजे पटना तथा शुक्रवार को 01.25 बजे बरौनी 03.10 बजे समस्तीपुर 04.07 बजे दरभंगा 05.15 बजे मधुबनी रुकते हुए 06.30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

    Hero Image
    उधना से बरौनी व जयनगर के बीच चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, इन जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ

    जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा उधना से बरौनी एवं जयनगर के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 09037/38 उधना-बरौनी-उधना सुपरफास्ट स्पेशल मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते 23 फरवरी से 29 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 08.35 बजे खुलकर शनिवार को 06.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., 07.51 बजे बक्सर 08.38 बजे आरा, 09.35 बजे पटना, 10.20 बजे बख्तियारपुर, 10.36 बजे बाढ़ एवं 11.05 बजे मोकामा रुकते हुए 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में 09038 बरौनी-उधना सुपरफास्ट स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 17.00 बजे खुलकर 18.10 बजे मोकामा, 18.33 बजे आरा, 18.45 बजे बख्तियारपुर, 20.10 बजे पटना, 21.25 बजे आरा, 22.10 बजे बक्सर एवं 23.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन रविवार को 22.00 बजे उधना पहुंचेगी।

    इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 18 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

    09039/40 उधना-जयनगर-उधना स्पेशल दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-पटना-डीडीयू- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते चलेगी। 09039 उधना-जयनगर स्पेशल 21 फरवरी से 13 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को उधना से 20.35 बजे खुलकर अगले दिन गुरुवार को 19.38 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., 20.43 बजे बक्सर 21.34 बजे आरा, 22.25 बजे पटना तथा शुक्रवार को 01.25 बजे बरौनी, 03.10 बजे समस्तीपुर, 04.07 बजे दरभंगा, 05.15 बजे मधुबनी रुकते हुए 06.30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

    वापसी में 09040 जयनगर-उधना स्पेशल 23 फरवरी से 15 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से 09.00 बजे खुलकर 09.25 बजे मधुबनी, 11.30 बजे दरभंगा, 12.40 समस्तीपुर, 13.50 बजे बरौनी, 17.05 बजे पटना, 18.05 बजे आरा, 19.08 बजे बक्सर एवं 20.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन शनिवार को 22.00 बजे उधना पहुंचेगी।

    इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के आठ कोच होंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Trains Cancelled: तीन दिनों के लिए लंबी दूरी तय करने वाली गाड़ियों का परिचालन बंद, यात्री परेशान

    ये भी पढ़ें- गोड्डा और गोमती नगर के बीच चलाई जाएगी एक जोड़ी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन; जानिए टाइमिंग