Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोड्डा और गोमती नगर के बीच चलाई जाएगी एक जोड़ी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन; जानिए टाइमिंग

    गोड्डा से 03403 विशेष गाड़ी को रेलवे के वरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस नई एक्सप्रेस ट्रेन 15090/15089 गोमती नगर-गोड्डा-गोमती नगर एक्सप्रेस का संचालन गोमती नगर से 01 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोड्डा से 02 मार्च से प्रत्येक शनिवार को होगा। जबकि 03403 गोड्डा-गोमती नगर विशेष गाड़ी 24 फरवरी को गोड्डा से दोपहर 210 बजे प्रस्थान करेगी।

    By bhupendra singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 21 Feb 2024 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    गोड्डा और गोमती नगर के बीच चलाई जाएगी एक जोड़ी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, छपरा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन गोड्डा से गोमती नगर के मध्य एक जोड़ी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करेगा। इसका उद्घाटन 24 फरवरी को होगा। गोड्डा से 03403 विशेष गाड़ी को रेलवे के वरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नई एक्सप्रेस ट्रेन 15090/15089 गोमती नगर-गोड्डा-गोमती नगर एक्सप्रेस का संचालन गोमती नगर से 01 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोड्डा से 02 मार्च से प्रत्येक शनिवार को होगा।

    24 फरवरी को गोड्डा से प्रस्थान करेगी ट्रेन

    जबकि 03403 गोड्डा-गोमती नगर विशेष गाड़ी 24 फरवरी को गोड्डा से दोपहर 2:10 बजे प्रस्थान कर हंसडीहा, मंदार हिल, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर एवं सोनपुर होकर रात्रि 11:20 बजे छपरा पहुंचेगी।

    छपरा से सिवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, गोंडा तथा बाराबंकी के रास्ते दूसरे दिन सुबह 7:03 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। गोमतीनगर से गोड्डा के लिए खुलने वाली गाड़ी की वापसी यात्रा भी इसी रूट से होगी।

    इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के एक, एलएसएलआरडी के एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Indian Army Bharti: सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आधार का मोबाइल से लिंक अनिवार्य, पढ़ लें जरूरी अपडेट

    ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी बिहार को देंगे करोड़ों की सौगात, इस दिन करेंगे रेलवे की कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन