Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonpur Mela 2023: आज ऐतिहासिक सोनपुर मेले का उद्घाटन करेंगे तेजस्‍वी, पर्यटकों के लिए स्‍पेशल टूर पैकेज

    पर्यटकों के लिए कपल टूर पैकेज भी तैयार किया गया है। इसके लिए छह हजार रुपये देने होंगे। इसके तहत इटियोस एसी वाहन मुहैया कराया जायेगा। इसके अलावा टूरिस्ट गाइड ठहरने सुबह का नाश्ता लंच डिनर स्नैक्स और पानी के साथ पर्यटक ग्राम में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी। पटना के आर ब्लाक स्थित होटल कौटिल्य विहार से दोपहर 12 बजे वाहन सोनपुर के लिए प्रस्थान करेगा।

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 25 Nov 2023 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    आज ऐतिहासिक सोनपुर मेले का उद्घाटन करेंगे तेजस्‍वी (file photo)

    राज्य ब्यूरो, पटना। ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला शनिवार से गुलजार हो जाएगा। उप मुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव सोनपुर मेले का शुभारंभ करेंगे। समारोह की अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे। कार्यक्रम में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता, कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम सहित सांसद एवं विधायकण भी शामिल होंगे। पहले दिन बालीवुड गायिका ससुराल गेंदा फूल फेम श्रद्धा पंडित की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि सोनपुर मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट गांव का निर्माण कराया गया है। मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र भी बनाया गया है, जहां पर्यटक गाइड की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

    बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दस स्विस काटेज का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया गया है। स्वीस काटेज की दर 2500 रुपये रखी गई है। सभी काटेज डबल बेड के हैं, जिससे अटैच बाथरूम होगा। इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं होंगी।

    छह हजार रुपये में कपल टूर पैकेज 

    पर्यटकों के लिए कपल टूर पैकेज (एक रात व दो दिन) भी तैयार किया गया है। इसके लिए छह हजार रुपये देने होंगे। इसके तहत इटियोस एसी वाहन मुहैया कराया जायेगा। इसके अलावा टूरिस्ट गाइड, ठहरने, सुबह का नाश्ता, लंच, डिनर, स्नैक्स और पानी के साथ पर्यटक ग्राम में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी। पटना के आर ब्लाक स्थित होटल कौटिल्य विहार से दोपहर 12 बजे वाहन सोनपुर के लिए प्रस्थान करेगा।

    पहले दिन हरिहर नाथ मंदिर में दर्शन व पर्यटक ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया जा सकेगा, वहीं अगले दिन मेला भ्रमण करते हुए दोपहर बाद 3:30 बजे तक पटना वापसी होगी। इसके अलावा एकदिवसीय स्पेशल टूर पैकेज भी है, जो दोपहर 12 बजे से संध्या सात बजे तक का होगा।

    यह भी पढ़ेंः 'वो मुझे बदकिस्मत...' भारतीय टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद Sanju Samson की आई प्रतिक्रिया, कहा- रोहित ने किया समर्थन

    इस पैकेज दूर के तहत पर्यटकों को वाहन, टूरिस्ट गाइड, स्नैक्स और पानी उपलब्ध कराया जाएगा। पैकेज में पर्यटक ग्राम से हरिहर क्षेत्र मेला व हरिहर नाथ मंदिर दर्शन की सुविधा प्रशिक्षित गाइड के साथ मिलेगी।