Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति चुनाव: BJP के खिलाफ लालू ने फूंका बिगुल, सोनिया-मायावती से की बात

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 18 May 2017 11:41 PM (IST)

    राष्ट्रपति चुनाव में साझा विपक्षी उम्मीदवार पर चर्चा को लेकर कवायद शुरू हो गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लालू से इस बारे में बात की फिर लालू ने मायावती को फोन किया।

    Hero Image
    राष्ट्रपति चुनाव: BJP के खिलाफ लालू ने फूंका बिगुल, सोनिया-मायावती से की बात

    पटना [जेएनएन]। बिहार में चल रही राजनीतिक हलचल और अपने ऊपर लगे आरोपों के बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार के चयन के लिए विपक्षी एका की पहल शुरू कर दी है। उनके इस अभियान को बुधवार को और बल मिला जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें फोन कर इस मुद्दे पर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन की कवायद शुरू

    राजद सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है और राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लालू प्रसाद से फोन कर बातचीत की और उनसे बसपा अध्यक्ष मायावती से भी सहमति लेने की सलाह दी। इसके बाद लालू प्रसाद ने मायावती को फोन कर राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवारी को लेकर बात की है।

    इन नेताओं में भाजपा द्वारा विपक्षी नेताओं पर किए जा रहे राजनीतिक हमले पर भी चर्चा हुई। उन्होंने 27 अगस्त की पटना में होने वाली रैली पर भी दोनों नेताओं से चर्चा की और उसमें शामिल होने का आमंत्रण दिया।

    देश के साथ ही बिहार की राजनीति में दिख सकते बदलाव

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार की राजनीति के साथ ही देश की राजनीति में भी बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं और इसकी धुरी लालू प्रसाद बनने वाले हैं। लालू ने 27अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली आयोजित की है और इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आमंत्रित किया है।

    राजद कोटे से राज्यसभा भेजी जा सकती हैं मायावती

    जानकारी यह भी मिल रही है कि बसपा सुप्रीमो मायावती को राजद कोटे से राज्यसभा भी भेजने की तैयारी है। इससे पता चलता है कि एमवाई समीकरण के साथ ही अब दलित समीकरण को भी साधने की तैयारी चल रही है। इसकी सुगबुगाहट के साथ कांग्रेस की इस बारे में पहल को बड़ी बात कह सकते हैं।

    अशोक चौधरी ने कहा-भाजपा के खिलाफ एकजुट हों सभी

    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि भाजपा के खिलाफ अब एकजुटता दिखानी ही होगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है, जल्द ही महागठबंधन पर बात बन सकती है और फिर भाजपा के झूठ के पुलिंदे को उजागर किया जाएगा।

    साझा विपक्षी उम्मीदवार पर इस माह होनी है वार्ता

    इसी महीने लालू प्रसाद की संभावित दिल्ली यात्रा में राष्ट्रपति चुनाव में साझा विपक्षी उम्मीदवार पर गंभीर वार्ता होनी है। अभी हाल ही में द्रमुक नेता के करुणानिधि की बेटी कनिमोझी की बिहार यात्रा में इस मसले पर बात आगे बढ़ी थी। लालू प्रसाद ने कहा था कि जब धर्मनिरपेक्ष शक्तियां साथ आती हैं तो भाजपा विरोधी मोर्चे पर चर्चा होती ही है।

    करूणानिधि के जन्मदिन पर चेन्नई जाएंगे लालू  

    कणिमोझी का पटना दौरा करुणानिधि जी के 94वें जन्मदिवस के मौके पर 3 जून को चेन्नई में आयोजित होने वाले समारोह में आमंत्रण को लेकर था। लालू ने 3 जून के समारोह में शामिल होने की अनुमति देते हुए 27 अगस्त को पटना में होने वाले राजद की महारैली में शामिल होने के लिए डीएमके को आमंत्रित किया था।

    यह भी पढ़ें: गिरिराज ने ट्वीट कर कहा- लालू हैं ब्लैकमेलर, नीतीश कुमार धृतराष्ट्र

    तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भी लालू औपचारिक रूप से शीघ्र ही बात करेगे। हालांकि ममता बैनर्जी ने लालू की रैली में शिरकत करने की हामी भर दी है।

    यह भी पढ़ें: परीक्षा में नकल कराने का हाइटेक तरीका, जानकर हो जाएंगे हैरान