सुमो ने कहा-मिट्टी घोटाला दबाने वाले अफसरों को जाना पड़ सकता है जेल
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि जो भी अधिकारी अब मिट्टी घोटाले की जांच को दबाने की कोशिश करेंगे उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।
पटना [जेएनएन]। भाजपा विधानमंडल दल के सुशील मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद के इशारे पर जो सरकारी अधिकारी 90 लाख रुपये का मिट्टी घोटाला दबाने में लगे हैं, उनकी नौकरी तो जाएगी ही उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। मोदी ने कहा है किउन्हें याद रखना चाहिए कि करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में लालू प्रसाद का साथ देने वाले आधा दर्जन अधिकारियों को जेल जाना पड़ा था।
सुमो ने कहा कि इस मिट्टी की कीमत बिहार वन्यप्राणी संरक्षण कोष से चुकाई गई। जबकि 334.41 करोड़ रुपये से गठित संरक्षण कोष के ब्याज की राशि केवल वन्य प्राणियों के संरक्षण पर ही खर्च की जा सकती है। कोष के अध्यक्ष के नाते मुख्य सचिव बतायें कि मिट्टी भराई से प्राणी संरक्षण का क्या वास्ता है? क्या इसके लिए उनसे अनुमति ली गई थी?
केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण ने पटना जू के लिए जिस मास्टर प्लान और मास्टर ले-आउट को स्वीकृति दी, उसमें भी मिट्टी भराई के काम का कोई उल्लेख नहीं है। राज्य सरकार बताए कि बिना प्लान और बिना स्वीकृति के 90 लाख की मिट्टी भराई का काम कैसे हुआ?
यह भी पढ़ें: PM मोदी पर तेजस्वी ने किया ट्वीट, लोगों ने कुछ यूं जवाब दिया, जानिए
मिट्टी घोटाला मामले में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुप्पी तोडऩी चाहिए। 5 लाख घनफुट मिट्टी को तीन महीने में पटना जू पहुंचाया गया। इतनी मिट्टी लालू प्रसाद के निर्माणाधीन मॉल के दो अंडर ग्राउंड फ्लोर की खोदाई के अलावा कहां से आ सकती थी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।