Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: सिमुलतला में एडमिशन लेने के इच्छुक बच्चों के लिए जरूरी खबर, इस दिन से शुरू होगा प्रवेश परीक्षा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 02:38 PM (IST)

    सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में 2025-27 सत्र के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा 20 अगस्त को होगी। प्रवेश पत्र समिति के पोर्टल से यूजर आईडी और पासवर्ड द्वारा डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा दोपहर 1 बजे से 3.15 बजे तक होगी और यह दो घंटे 15 मिनट की अवधि की होगी। किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

    Hero Image
    जमुई में 2025-27 सत्र के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा 20 अगस्त को होगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में सत्र 2025-27 में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।

    विद्यार्थी प्रवेश पत्र समिति के पोर्टल https://biharsimultala.com से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

    बोर्ड ने कहा है कि इसके अलावे किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। परीक्षा दो घंटे 15 मिनट की अवधि की होगी। प्रवेश परीक्षा दोपहर एक बजे से 3.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें