Indian Railways: आसनसोल-गोरखपुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल, कहां-कहां होंगे स्टॉपेज? जानें सबकुछ
रेलवे प्रशासन ने श्रावणी मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 10 अगस्त तक आसनसोल से और 11 अगस्त तक गोरखपुर से प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन झाझा पटना पाटलिपुत्र और छपरा होते हुए गुजरेगी। ट्रेन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पहुंचाना है।

जागरण संवाददाता, पटना। श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त तक आसनसोल से और 11 अगस्त तक गोरखपुर से झाझा, पटना, पाटलिपुत्र और छपरा होते हुए प्रतिदिन चलेगी। आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन आसनसोल से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी।
यह चित्तरंजन (21:28), मधुपुर (22:23), जसीडीह (23:00), झाझा (00:25), जमुई (00:48), किउल (01:11), लखीसराय (01:18), मोकामा (02:10), बाढ़ (02:33), पटना (04:10), पाटलिपुत्र (04:40), छपरा (06:55) पर रुकेगी।
सीवान (08:00) और देवरिया सदर (09:10) होते हुए सुबह 10:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल दोपहर 13:45 बजे गोरखपुर से खुलेगी।
यह देवरिया सदर (15:08), सीवान (16:20), छपरा (17:45), पाटलिपुत्र (19:50), पटना (20:25), फतुहा (21:12), मोकामा (22:32), किऊल (23:28), झाझा (00:50), जसीडीह (01:25), मधुपुर (01:53) होते हुए सुबह 03:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।