Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'चिराग पासवान की पार्टी में होगी बड़ी टूट', RLJP नेता ने क्यों कर दी ऐसी भविष्यवाणी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 10:02 PM (IST)

    राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने दावा किया है कि चिराग पासवान की पार्टी में जल्द ही बड़ी टूट होने वाली है। प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ही चिराग की पार्टी में भगदड़ मची हुई है और कई नेता रालोजपा में शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं। खगड़िया और छपरा में कई नेताओं ने इस्तीफे भी दिए हैं।

    Hero Image
    चिराग पासवान की पार्टी में होगी बड़ी टूट की भविष्यवाणी

    राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) में बड़ी टूट होने की बात कही है। मंगलवार को पटना के कौशल्या स्टेट में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में श्रवण अग्रवाल ने चिराग पासवान एवं उनकी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि चिराग पासवान की पार्टी में जल्द ही बड़ी टूट होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि प्रतिदिन किसी न किसी जिले में बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता चिराग की पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले ही चिराग की पार्टी में भगदड़ मची हुई है। हाल में खगड़िया के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव समेत चार दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने चिराग की पार्टी से इस्तीफा दे दिया और पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में विश्वास प्रकट करते हुए रालोजपा में शामिल होने की घोषणा की।

    रविवार को छपरा में चिराग की पार्टी के 129 नेताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। पत्रकार सम्मेलन में रालोजपा के छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल यादव एवं पार्टी नेता रीतेश सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे। श्रवण अग्रवाल ने कहा कि रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह एवं महासचिव तथा पूर्व सांसद चंदन सिंह के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए चिराग की पार्टी के बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं और हमारे नेता संपर्क में भी हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Chunav: 'सिर्फ आलोचक बनकर न बैठें, बल्कि...', बिहार चुनाव को लेकर छात्रों से बोले चिराग पासवान