Bihar Chunav: 'सिर्फ आलोचक बनकर न बैठें, बल्कि...', बिहार चुनाव को लेकर छात्रों से बोले चिराग पासवान
Chirag Paswan केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जीएल बजाज में छात्र संसद सम्मेलन में युवाओं से भारत की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवा ही भारत का वर्तमान हैं और उनकी ऊर्जा देश को आगे बढ़ाती है। पासवान ने अपने राजनीतिक सफर और बॉलीवुड के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में शिक्षा और नेतृत्व के महत्व पर जोर दिया गया।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। LJP Ramvilas: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यार्थी सिर्फ आलोचक बनकर न बैठें, बल्कि भारत की प्रगति में सक्रिय भागीदार बनें। युवा भारत का अगला अध्याय नहीं हैं, वे आज की सुर्खियां हैं।
आपके विचार, आपकी ऊर्जा, आपका साहस यही भारत को उठने की ताकत देता है। यह बातें शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को जीएल. बजाज के 9वें छात्र संसद सम्मेलन में विद्यार्थियों से कही।
इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि चिराग पासवान ने छात्र संसद का शुभारंभ किया। कहा-भारत का उदय युवाओं से शुरू होता है। उन्होंने राजनीतिक विरासत को संभालने से लेकर बॉलीवुड में संक्षिप्त यात्रा तक के अपना सफर विद्यार्थियों से साझा किया।
बजाज के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि छात्र संसद जैसे मंच शिक्षा और नेतृत्व के बीच की खाई को पाटने का कार्य करते हैं। सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने कहा छात्र संसद केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है।
कार्यक्रम को छात्र संसद के संस्थापक अधिवक्ता कुनाल शर्मा, अंशु अग्रवाल, प्रो. डा. प्रीति बजाज समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में लगभग पांच हजार छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।