Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: सात दिनों की ड्रोन से छापेमारी में शराब बरामदगी के चौंंकाने वाले आंकड़े, जावा गुड़ का घोल भी मिला

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:22 AM (IST)

    बिहार में 23 से 29 जून तक 43 ड्रोन के माध्यम से कुल 994 छापेमारी की गई। इसमें 153 मामले दर्ज किए गए और 150 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 25951.3 लीटर देशी शराब और 396.4 लीटर विदेशी शराब शामिल है। कुल 26347 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

    Hero Image
    बिहार में 26 हजार लीटर शराब बरामद की गई। सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ड्रोन की मदद से शराब की टोह में लगातार छापेमारी कर रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार, 23 से 29 जून तक 43 ड्रोन के माध्यम से कुल 994 छापेमारी की गईं, जिससे 153 मामले दर्ज किए गए और 150 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रोन कार्रवाई के दौरान कुल 26,347 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसमें 25,951.3 लीटर देशी शराब और 396.4 लीटर विदेशी शराब शामिल है। साथ ही, बड़ी मात्रा में जावा गुड़ का घोल तथा अन्य प्रतिबंधित पदार्थ नष्ट किया गया। इस अभियान में कुल 16 दोपहिया एवं एक तीनपहिया वाहन भी जब्त किया गया।

    शराबबंदी को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर मंगलवार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभाग के सभी जिला सहायक आयुक्त, अधीक्षक मद्य निषेध एवं मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।

    बैठक में पटना, गया, पालीगंज, भागलपुर, सहरसा और मुजफ्फरपुर के मद्य निषेध ग्रुप सेंटरों के प्रभावी संचालन और ड्रोन के माध्यम से की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। मालूम हो कि ग्रुप सेंटरों में मद्य निषेध विभाग के सिपाहियों के लिए आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

    प्रत्येक जिले के नोडल पदाधिकारी द्वारा छापेमारी अभियानों के दौरान ग्रुप सेंटर से एक दिन के अंतराल पर सिपाहियों की तैनाती की जाती है। इन ग्रुप सेंटरों के संचालन का दायित्व उत्पाद अधीक्षक को दी गई है।