गिरिराज सिंह के नसबंदी के बयान का अब शिवसेना ने भी किया समर्थन
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि नोटबंदी के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी के लिए भी कानून बनाने की जरूरत है। उनके इस बयान को शिवसेना ने भी सही ठहराया है।
पटना [जेएनएन]। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद देश में नसबंदी के लिए भी कानून बनाने की जरूरत है। गिरिराज बिहार के दूसरे वरिष्ठ नेता हैं जिन्होंने नोटबंदी के बाद नसबंदी की वकालत की है।
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय पासवान ने कहा था कि नसबंदी देश की जनसंख्या नियंत्रण में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा था कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को इसे अपनाना चाहिए।
लालू ने नोटबंदी पर ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा - 50 दिन के बाद इस्तीफा दे देंगे?
गिरिराज ने कहा है कि भारत की जनसंख्या विश्व की कुल जनसंख्या का 16 प्रतिशत है और हर साल ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या के बराबर इसमें बढ़ोतरी होती है।उन्होंने कहा, "देश जनसंख्या विस्फोट से जूझ रहा है, जिसे तुरंत नियंत्रित करने की जरूरत है।"
अब गिरिराज और संजय पासवान की सलाह को सही ठहराते हुए भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नसबंदी से जुड़े विवादित बयान का समर्थन किया है।
JDU का सवाल, BJP अमित शाह व रविशंकर में कौन झूठा?
शिवसेना ने कहा, ‘‘उन्होंने जो कहा, सही कहा. हालांकि सिर्फ नसबंदी पर जोर देने के बजाय, उन्हें देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग करनी चाहिए थी।’ शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा, ‘‘जनसंख्या विस्फोट का दानव देश को निगल रहा है।
इस जनसंख्या वृद्धि में मुस्लिमों की संख्या का अनुपात ज्यादा है।’’सिंह ने हाल ही में कहा था कि ‘नोटबंदी’ के बाद अब देश में तत्काल ही ‘नसबंदी’ के लिए कानून बनाने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।