Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शहजाद पूनावाला के विवादित बयान पर भड़के JDU प्रवक्ता, BJP को दे डाली ये नसीहत

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 04:35 PM (IST)

    बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और AAP के प्रवक्ता ऋतुराज झा एक डिबेट में शामिल हुए थे। इस दौरान पूनावाला ने पूर्वांचली समुदाय के लोगों के लिए आपत्तिजन ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहजाद पूनावाला की टिप्पणी पर JDU प्रवक्ता की प्रतिक्रिया

    पीटीआई, पटना। राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचली मतदाताओं पर विवादित टिप्पणी मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं।

    हाल ही में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूनावाला को माफी मांगने की नसीहत दी थी, वहीं अब जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी शहजाद पूनावाला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    क्या है पूरा मामला?

    बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पर आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचली समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

    दरअसल, शहजाद पूनावाला और AAP के प्रवक्ता ऋतुराज झा एक डिबेट में शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, इस दौरान शहजाद पूनावाला ने ऋतुराज झा के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया।

    राजीव रंजन ने की कार्रवाई की मांग

    जेडी(यू) प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा से प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। रंजन का कहना है कि उनकी टिप्पणी से पूर्वांचल के लोगों में गहरी पीड़ा हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहजाद पूनावाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव रंजन ने ये भी कहा कि 'राजनेताओं को जाति, धर्म और समुदाय से जुड़े मुद्दों पर बोलते समय पूरी तरह से संवेदनशील होना चाहिए।

    शहजाद पूनावाला ने गलती की है। उनके बयान से पूर्वांचल के लोगों में गहरी नाराजगी है। हमने भी उनकी टिप्पणियों पर ध्यान दिया है। उनके बयान के आधार पर हम उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।'

    दिल्ली में एनडीए की सरकार बने यह सुनिश्चित करेंगे : जदयू

    जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बने इसे हम सुनिश्चित करेंगे। आप के कुशासन के खिलाफ हम लड़ेंगे।

    राजीव रंजन ने कहा कि हमने यह पहले भी कहा था कि दिल्ली में हम एनडीए घटक दल के रूप में चुनाव लड़ेंगे। सीटों की साझेदारी हो गयी है। दिल्ली में बुरारी विधानसभा सीट से जदयू के शैलेंद्र कुमार एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पूरी तैयारी के साथ दिल्ली की जनता से वोट मांगेंगे।

    ये भी पढ़ें

    दिल्ली में 'खेला' करेंगे नीतीश और चिराग, इन सीटों पर मुकाबला रोचक; Burari Seat पर कैंडिडेट फाइनल

    Bihar Politics: इस एक MLA ने RJD के साथ कर दिया 'खेला', कई कद्दावर नेता JDU में शामिल; देखें लिस्ट