Bihar News: शहजाद पूनावाला के विवादित बयान पर भड़के JDU प्रवक्ता, BJP को दे डाली ये नसीहत
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और AAP के प्रवक्ता ऋतुराज झा एक डिबेट में शामिल हुए थे। इस दौरान पूनावाला ने पूर्वांचली समुदाय के लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया अब इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि शहजाद पूनावाला के इस बयान से पूर्वांचली लोगों को पीड़ा हुई। उन्होंने बीजेपी से पूनावाला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीटीआई, पटना। राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचली मतदाताओं पर विवादित टिप्पणी मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूनावाला को माफी मांगने की नसीहत दी थी, वहीं अब जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी शहजाद पूनावाला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पर आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचली समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, शहजाद पूनावाला और AAP के प्रवक्ता ऋतुराज झा एक डिबेट में शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, इस दौरान शहजाद पूनावाला ने ऋतुराज झा के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया।
राजीव रंजन ने की कार्रवाई की मांग
VIDEO | JD(U) spokesperson Rajiv Ranjan urges BJP to act against its spokesperson Shehzad Poonawalla for his comments, which, Ranjan says, have caused deep anguish among people from Poorvanchal.
"Politicians should be completely sensitive while speaking on issues related to… pic.twitter.com/A5lS7GKghd
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
जेडी(यू) प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा से प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। रंजन का कहना है कि उनकी टिप्पणी से पूर्वांचल के लोगों में गहरी पीड़ा हुई है।
शहजाद पूनावाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव रंजन ने ये भी कहा कि 'राजनेताओं को जाति, धर्म और समुदाय से जुड़े मुद्दों पर बोलते समय पूरी तरह से संवेदनशील होना चाहिए।
शहजाद पूनावाला ने गलती की है। उनके बयान से पूर्वांचल के लोगों में गहरी नाराजगी है। हमने भी उनकी टिप्पणियों पर ध्यान दिया है। उनके बयान के आधार पर हम उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।'
दिल्ली में एनडीए की सरकार बने यह सुनिश्चित करेंगे : जदयू
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बने इसे हम सुनिश्चित करेंगे। आप के कुशासन के खिलाफ हम लड़ेंगे।
राजीव रंजन ने कहा कि हमने यह पहले भी कहा था कि दिल्ली में हम एनडीए घटक दल के रूप में चुनाव लड़ेंगे। सीटों की साझेदारी हो गयी है। दिल्ली में बुरारी विधानसभा सीट से जदयू के शैलेंद्र कुमार एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पूरी तैयारी के साथ दिल्ली की जनता से वोट मांगेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।