पड़ोसी के फरेब व पिता की बीमारी ने बना दिया सेक्स वर्कर,...जानिए
पटना के अशोक नगर में पकड़ी गई एक सेक्स वर्कर ने पुलिस को बताया है कि उसने पिता के इलाज और घर का खर्च चलाने के लिए इस धंधे की ओर कदम बढ़ाया था।
पटना [वेब डेस्क ]। पटना के अशोक नगर में पुलिस की छापेमारी में मुक्त कराई गई सेक्स वर्कर ने पुलिस की पूछताछ में जो आपबीती सुनाई है वह चौंकाने के साथ इस पेशे से जुड़े लोगों की परेशानी का भी खाका खींचती है। इस सेक्स वर्कर का कहना है कि पिता के कैंसर के इलाज और छोटी बहन का पेट पालने को उसके पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं था।
लड़की का कहना है कि जिस पड़ोसी ने मदद का आश्वासन दिया उसने यौन शोषण किया तब उसे लगा कि अगर चुप रही तो शोषण होता रहेगा। तब उसे धमका कर उसने पैसे वसूले। पैसे मिलने से उसके लिए आमदनी की राह खुली और वह फिर उसने इस धंधे को अपना लिया।
लड़की ने बेबाकी से बताया कि काम दिलाने का आश्वासन देकर पड़ोसी ने यौन शोषण शुरू किया। लेकिन काम नहीं मिलने पर जब मैंने उसे पुलिस के पास ले जाने की धमकी दी तो उसने दस हजार रुपये दिए। और पैसे की जरूरत होने के कारण तब दबाव डालकर और पैसे ले लिए।
पढ़ेंः पटना जंक्शन पर फ्री WiFi से पोर्न सर्च, यहां देश में सर्वाधिक अश्लील वीडियो देखते यात्री
लड़की का कहना है कि इसके बाद उसके लिए एक रास्ता खुल गया। इससे पिता का इलाज होता था और घर के खर्चे चलते थे। बताया कि जैसी जरूरत होती थी वैसे ग्राहक चुनती थी। ज्यादा जरूरत होने पर एक-एक दिन में पांच पांच ग्राहकों से सौदा किया।
लड़की ने अड्डे से फरार हुए संचालक रंजीत के बारे में बताया कि वह और उसके साथ के लोग ग्राहकों से ढाई हजार रुपए तक वसूलते थे पर उसे एक हजार रुपए से अधिक नहीं मिलते थे। इस मुद्दे पर विरोध किए जाने पर धमकी भी दी गई।
पढ़ेंः होटल में रंगे हाथ पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका, पुलिस ने दोनों की कराई शादी
पुलिस की छापेमारी में खुला राज
कंकड़बाग थाने की पुलिस ने अशोकनगर रोड नंबर 8 में स्थित अनिल कुमार के मकान पर छापा मारकर दो सेक्स वर्करों को मुक्त कराया। दोनों पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले की रहने वाली हैं।यहां से शराब की बोतलों के अलावा कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए। यह मकान दस हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर लिया गया था। सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी ग्राहकों को पटाने में होता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।