Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप; मिली चार युवतियां

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 11:53 PM (IST)

    पटना के कंकड़बाग इलाके में पुलिस ने चिरैयाटाड़ पुल के पास एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में चार युवतियों और दो नाबालिगों को मुक्त कराया गया साथ ही होटल के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। कंकड़बाग थाने की पुलिस ने चिरैयाटाड़ पुल के पास एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

    पुलिस ने वहां से चार युवतियां और दो नाबालिग को मुक्त कराया। होटल के दो स्टाफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की पहचान सुपौल निवासी चंदन कुमार और पीरबहोर निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई।

    इस मामले में कंकड़बाग थाने में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

    एसडीपीओ सदर अभिनव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चिरैयाटाड़ पुल के पास स्थित कृष्णा होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा है।

    छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपितों से हुई पूछताछ में तीन अन्य का नाम उजागर हुआ है। इसमें एजेंट और दो होटल कर्मी हैं।

    तीनों की तलाश में छापेमारी कर रही है। होटल को सील किया जाएगा। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुई इस कार्रवाई में छह युवतियों (जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं) और दो युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।

    पूछताछ में अनैतिक देह व्यापार की पुष्टि हुई। दोनों युवक होटल के स्टाफ हैं। वहां से दो मोबाइल भी मिला। पूछताछ में पता चला कि छह माह पूर्व लीज पर होटल लिया गया था। मुक्त कराई गईं युवतियां उत्तर प्रदेश और बिहार की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-

    पटना में होटल में ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म, पति-पत्नी बताकर बुक किया कमरा; पुलिस ने किया गिरफ्तार