Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में होटल में ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म, पति-पत्नी बताकर बुक किया कमरा; पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:11 PM (IST)

    पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग टेलीकॉलर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता हाउसकीपिंग आउटसोर्सिंग के दफ्तर में काम करती थी। पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने होटल में घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। हाउसकीपिंग आउटसोर्सिंग के दफ्तर में टेलीकॉलर का काम करने वाली नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

    घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। पीड़िता को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपित वीरेंद्र कुमार चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह मधुबनी का निवासी है, जो पटना में ही किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। वह हाउसकीपिंग आउटसोर्सिंग का काम करता था।

    होटल में घटना को दिया अंजाम

    एफएसएल की टीम होटल के उस कमरे में भी पहुंची, जहां घटना हुई थी। होटल कर्मी से भी पूछताछ की। उसने बताया कि दोनों ने पति-पत्नी बताकर कमरा बुक किया था। आईडी में तस्वीर स्पष्ट नहीं थी। एसडीपीओ लॉ एंड आर्डर-1 कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना की पुष्टि की और बताया कि सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

    आरोपित वीरेंद्र पहले गार्ड की नौकरी करता था। फिर उसने बोरिंग कैनाल रोड में हाउसकीपिंग आउटसोर्सिंग का दफ्तर खोल लिया। बीते 26 जून को नाबालिग ने उसके दफ्तर में टेलीकॉलर के रूप में काम करना शुरू किया।

    इस बीच वीरेंद्र उससे नजदीकी बढ़ाने के लिए इससे भी बेहतर नौकरी दिलाने का झांसा देने लगा। इसी बहाने वह नाबालिग को शुक्रवार की दोपहर बुद्धा कॉलोनी स्थित एक होटल में ले गया। वहां होटल मैनेजर को पहचान पत्र भी दिया, बोला कि हम पति-पत्नी हैं।

    सीधे कमरे में जाकर सो गई पीड़िता

    दोनों कमरे में करीब चार घंटे तक रुके रहे, फिर वहां से चले गए। शाम करीब छह बजे पीड़िता घर पहुंची। वह मौसेरी बहन के साथ रहती है। जब वह घर पहुंची तब उसकी स्थिति ठीक नहीं थी। वह सीधे अपने कमरे में गई और सो गई।

    रात करीब दस बजे बहन उसे खाना खिलाने के लिए जगाने गई। पीड़िता ने उसे आपबीती बताई। उसने बताया कि होटल में ब्लीडिंग हो रही थी तब आरोपित ने किसी मेडिकल स्टोर से दवा लाकर दी थी। जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसने घर भेज दिया।

    पीड़िता की बहन ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसे उपचार के लिए पीएमसीएच ले गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में बोरिंग कैनाल रोड में दबिश दी।

    तकनीकी अनुसंधान में उसका लोकेशन बाईपास इलाके में मिला। पुलिस ने उसे बाईपास क्षेत्र से दबोच लिया। आरोपित शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है।