Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AICTE Academic Calendar 2024-25: इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और तकनीकी संस्थानों में 15 सितंबर से आरंभ होगा सत्र

    Updated: Mon, 06 May 2024 02:15 PM (IST)

    देश के सभी तकनीकी कॉलेजों में यदि कोई छात्र नामांकन लेकर 11 सितंबर तक सीट छोड़ता है तो कॉलेज प्रबंधन को उसकी पूरी फीस वापस करनी होगी। विश्वविद्यालय बोर्ड द्वारा संबद्धता प्रदान करने की समय सीमा 31 जुलाई है। अभ्यर्थी एआइसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट aicte-india.org से कैलेंडर 2024-25 का डाउनलोड कर सकते हैं। ये सभी स्टैंडअलोन पीजीडीएम पीजीसीएम संस्थानों को छोड़कर सभी अन्य संस्थानों पर लागू होंगे।

    Hero Image
    इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और तकनीकी संस्थानों में 15 सितंबर से आरंभ होगा सत्र (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेक्चर समेत सभी तकनीकी कॉलेजों में पहले वर्ष कोर्स में नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों का नया सत्र 15 सितंबर से आरंभ होगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के सभी तकनीकी कॉलेजों में यदि कोई छात्र नामांकन लेकर 11 सितंबर तक सीट छोड़ता है तो कॉलेज प्रबंधन को उसकी पूरी फीस वापस करनी होगी। विश्वविद्यालय, बोर्ड द्वारा संबद्धता प्रदान करने की समय सीमा 31 जुलाई है।

    अभ्यर्थी एआइसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट aicte-india.org से कैलेंडर 2024-25 का डाउनलोड कर सकते हैं। ये सभी स्टैंडअलोन पीजीडीएम, पीजीसीएम संस्थानों को छोड़कर सभी अन्य संस्थानों पर लागू होंगे।

    पीजीडीएम, पीजीसीएम संस्थानों को अनुमोदन की अंतिम तिथि 10 जून

    एआइसीटीई की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार पीजीडीएम, पीजीसीएम संस्थानों के लिए अनुमोदन देने या अस्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 जून की है। वहीं, अपील किए जाने के बाद अनुमोदन देने के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।

    इसके अलावा पूर्ण शुल्क वापसी और प्रवेश को रद्द करवाने की अंतिम तिथि 11 सितंबर की है। ये सभी स्टैंडअलोन पीजीडीएम, पीजीसीएम संस्थानों में लागू होगी।

    एआइसीटीइ कैलेंडर के अनुसार तकनीकी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। नव प्रवेशित छात्रों के लिए द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी 15 सितंबर तक है।

    ये भी पढ़ें- India Nepal Border News: भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी, 60 हजार सुरक्षा बल तैनात; सोशल मीडिया पर पैनी नजर

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics : बिहार में बागियों पर चलने लगा चाबुक, चेतावनी और चुप्पी के बाद राजग-महागठबंधन में बढ़ा दबाव