Bihar News: बिहार के ग्रामीण इलाकों के लिए स्टार्टअप बने वरदान, कम पैसों में मिल रहीं ये बड़ी सुविधाएं
सर्विस सेक्टर में बिहार में जो स्टार्टअप आ रहे हैं उसमें से कई हेल्थ सेक्टर में काम कर रहे हैं। साथ ही इनका पूरा फोकस ग्राणीण इलाकों में हैं। इन स्टार्टअप की मदद से ग्रामीण इलाकों के लोगों को कम पैसों में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। साथ ही इनके माध्यम से दवाओं को लेकर भी जानकारी दी जाती है।

राज्य ब्यूरो, पटना। सर्विस सेक्टर में बिहार में जो नए स्टार्टअप आ रहे उनमें बहुत सारे ऐसे हैं जो ग्रामीण व कस्बाई इलाके पर अपने को केंद्रित कर रहे। इनमें मेडिकल सर्विसेस उपलब्ध कराने वाले स्टार्टअप की सक्रियता अधिक है। सर्विस सेक्टर में हाल के दिनों में कुछ ऐसे भी स्टार्टअप आगे आ रहे, जो एमएसएमई यूनिटों के लिए आईटी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले हैं।
ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध करा रहे मेडिकल सुविधाएं
- मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने वाले स्टार्टअप अपने को ग्रामीण इलाके में केंद्रित कर रहे। इनका स्वरूप यह है कि स्टार्टअप ने अपने साथ अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों को जोड़ लिया है।
- ग्रामीण इलाके के लोगों को सौ से दो सौ रुपए की फीस पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की वीडियो कॉल से सेवा व सलाह मिल जा रही, जो पटना में हजार रुपए से अधिक की फीस पर उपलब्ध हैं।
- फीस के साथ पटना पहुंचने और भोजन आदि का खर्च अलग से देना होता है। वैसे इस तरह का सिस्टम सरकारी अस्पतालों में भी उपलब्ध कराया गया था।
अब इस तरह के कई स्टार्टअप बिहार में सक्रिय हैं। कौन सी दवा कब लेनी है यह भी स्टार्टअप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बताया जा रहा है।
एमएसएमई के लिए आईटी साल्यूशन उपलब्ध कराने वाले
सर्विस सेक्टर में बिहार में जो स्टार्टअप काम कर रहे उनमें आईटी आधारित स्टार्टअप की भी खूब चर्चा है। इनमें कई स्टार्टअप एमएसएमई सेक्टर के लिए आईटी साल्यूशन उपलब्ध करा रहे हैं।
एमएसएमई के लिए किस तरह से विस्तार संभव है और बाजार की उपलब्धता हो यह जानकारी आईटी साल्यूशन के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही।
हैंडलूम के उत्पादों को एक प्लेटफार्म पर लाया जा रहा
एक-दो स्टार्टअप इस श्रेणी के हैं, जो हैंडलूम का काम कर रहे कारीगरों के लिए बिक्री का प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहे। हैंडलूम कारीगरों के उत्पादों की इंवेट्री बनाकर उनका वेबसाइट बनाया जा रहा। इसके माध्यम से उन्हें बाजार उपलब्ध कराया जा रहा।
अमेरिका तक पहुंच रहे बिहार में स्टार्टअप द्वारा तैयार उत्पाद
बिहार में स्टार्टअप द्वारा तैयार उत्पाद अब अमेरिका के वालमार्ट स्टोर तक भी पहुंच रहे। बिहार के नए उद्यमियों के लिए निर्यात का यह एक नया एवेन्यू है।
वहीं फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म पर भी स्टार्टअप में लगे उद्यमियों के उत्पाद बड़ी संख्या में पहुंच रहे। दिलचस्प बात यह है कि स्टार्टअप के माध्यम से तैयार, जो उत्पाद वालमार्ट या फिर फ्लिपकार्ट या अमेजन पर जा रहे हैं उसका संचालन महिला उद्यमियों द्वारा किया जा रहा।
उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में स्टार्टअप द्वारा तैयार जो उत्पाद वालमार्ट को भेजे जा रहे है, उनमें कई तरह के हर्बल उत्पाद हैं। इनमें हर्बल टी, चपाती बूस्टर और मिलेट से बने उत्पाद मुख्य रूप से शामिल है।
मधुबनी पेंटिंग्स व भागलपुरी साड़ी का स्टार्टअप भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर
बिहार में मधुबनी पेंटिंग्स व भागलपुरी साड़ी का भी स्टार्टअप है। इसके तहत तैयार पेंटिंग्स व साड़ी फ्लिपकार्ट व अमेजन जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। इनकी काफी मांग है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।