Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कुमार बने बिहार के सूचना आयुक्त, ब्रजेश मेहरोत्रा भी लिस्ट में शामिल

    Updated: Thu, 05 Sep 2024 10:08 AM (IST)

    Suchna Ayukt Bihar बिहार के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कुमार को नीतीश सरकार में बड़ा पद दिया गया है। नीतीश कुमार ने उन्हें राज्य का सूचना आयुक्त बना दिया है। इस पद पर आने के बाद उन्हें बिहार सरकार की सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसके अलावा पूर्व मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को भी बिहार का सूचना आयु्क्त बना दिया गया है।

    Hero Image
    वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कुमार और नीतीश कुमार (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Prakash Kumar Journalist: वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कुमार और पूर्व मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा राज्य सूचना आयुक्त बनाए गए हैं। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग से दोनों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी हो गई। पदभार ग्रहण की तिथि से इनकी नियुक्ति प्रभावी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच मंत्रणा के दौरान दोनों नामों पर सहमति बनी थी।

    राज्य सरकार की ओर से यह प्रस्ताव राजभवन को भेजा गया। राज्यपाल की स्वीकृति मिलते ही अधिसूचना जारी कर दी गई। मेहरोत्रा 31 अगस्त को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत हुए थे। प्रकाश कुमार लंबे समय से इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े हुए हैं।

    किसे बनाया जाता है राज्य का सूचना आयुक्त

    सूचना आयुक्त उन्ही कैंडिडेट को बनाया जा सकता है जिन्हें विधि,विज्ञान और प्रौद्योगिकी समाज सेवा, पत्रकारिता, प्रबंधन, जनसंपर्क माध्यम या प्रशासन तथा शासन का पूरा ज्ञान हो। 65 साल की उम्र से ज़्यादा के लोग सूचना आयुक्त के पद के लिए योग्य नहीं होते हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar IAS Transfer: आनंद किशाेर समेत कई IAS अधिकारियों के विभाग बदले, पढ़ें पूरी लिस्ट

    Bihar Police News: बिहार पुलिस के आए अच्छे दिन, मिलेगी 2 दिनों की और छुट्टी; एसपी ने की घोषण

    comedy show banner
    comedy show banner